बलरामपुर:अनामिका शुक्ला के दस्तावेजों के आधार पर हुए फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में तैनात सारे स्टॉफ के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन करने के आदेश दिए थे. शासन के आदेश पर यूपी के सभी जिलों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के सभी कर्मचारियों का अभिलेखीय सत्यापन कराया जा रहा है, लेकिन बलरामपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शासन के आदेश को मजाक बनाकर रख दिया है. यहां खंड शिक्षा अधिकारी एक भी दिन जांच करने के लिए नहीं पहुंचे हैं.
जांच के लिए एक दिन भी नहीं पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी
दरअसल, सत्यापन के लिए नामित खंड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा कुलदीप नरायण सिंह के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी रामचंद्र से मिलीभगत के चलते खंड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा कुलदीप नरायण सिंह एक भी दिन अभिलेखों की जांच करने नहीं पहुंचे.