बलरामपुरःजिले के कोतवाली देहात में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने मास्क की कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया है. महिला कांस्टेबल द्वारा बनाए जा रहे मास्क को कोरोना योद्धाओं के बीच बांटा जा रहा है. महिला कांस्टेबल की मेहनत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है.
जरूरतमंदों के लिए मास्क
थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला कांस्टेबल शालिनी साहू अपनी मेहनत और लगन के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही हैं. थाने में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जन सुनवाई अधिकारी के रूप में फरियादियों की शिकायतें दर्ज कर उनके निस्तारण में अपने अधिकारियों का सहयोग भी करतीं हैं. इसके बाद शालिनी जरूरतमंदों के लिए मास्क बना रही है. प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के कहने पर 24 मार्च को उनके लिए ट्रिपल लेयर मास्क बनाया.
प्रशस्ति पत्र पाकर सम्मानित हुई शालिनी. 150 मास्क बनाकर निःशुल्क वितरित
शालिनी के मास्क की गुणवत्ता देखकर प्रभारी निरीक्षक प्रभावित हुए और शालिनी को कोतवाली देहात में तैनात सभी आरक्षियों व थाने में आने वाले जरूरतमंदों के लिए मास्क बनाने की जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद शालिनी को मास्क बनाने का सामान उपलब्ध करवाते गए और शालिनी मास्क तैयार करके लोगों में वितरीत करती गयी.
मास्क एन-95 मास्क की तरह
महिला कांस्टेबल शालिनी साहू ने बताया कि लॉकडाउन के कारण थाने में रोज मात्र एक दो की संख्या में ही फरीयादी आते है. उसे खाली समय में मास्क बनाने का वक्त मिल जाता है. मशीन पर सिलाई का काम वो ड्यूटी के बाद करतीं है और कटाई व लास्टिक लगाने का काम ड्यूटी के साथ-साथ करती रहती हैं. शालिनी के बनाएं मास्क देखने में एन-95 मास्क की तरह ही लगते हैं.
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
थाने का निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने शालिनी की मेहनत और लगन देखकर उसके काम की तारीफ की और अपने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने थाने पहुंचकर कांस्टेबल शालिनी साहू के काम की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने उसे प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया. ईटीवी भारत भी शालिनी साहू जैसे कोरोना योद्धा का सम्मान करता है.