उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कांग्रेस ने गन्ना दफ्तर पर किया प्रदर्शन, कहा- हम किसानों के साथ

यूपी के बलरामपुर में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गन्ना दफ्तर पर प्रदर्शन किया. साथ ही छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज कुमार गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ रही है.

etv bharat
गन्ना ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते किसान.

By

Published : Feb 10, 2020, 9:28 PM IST

बलरामपुरः किसानों के तमाम समस्याओं और उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सैकड़ों किसानों के साथ गन्ना दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज कुमार गुर्जर के साथ जिले के सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताओं ने मंच से किसानों की समस्याओं के लिए न केवल सरकार और प्रशासन से लड़ने का ऐलान किया. बल्कि हर कदम पर किसानों के साथ खड़े रहने का वादा भी किया.

गन्ना ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते किसान.

बकाए का जल्द हो भुगतान
गन्ना किसानों की समस्याओं की समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय के सामने सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने खुले मंच से प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कमेटी ने तकरीबन दो लाख गन्ना किसानों से वादा करते हुए कहा कि हम आपके पर्ची, तौल और चीनी मिल के बकाए भुगतान को लेकर चलने वाली लड़ाई लड़ेंगे. गन्ना आयुक्त को संबोधित ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि चौथे और पांचवें पक्ष को भी चीनी मिलें 40 दिनों तक चलाती रहें.

छह सूत्रीय मांग
इससे छोटे काश्तकारों को भी अपना गन्ना तौल कराने का मौका मिल सकेगा. इसके साथ ही चीनी मिलों द्वारा बकाए करोड़ों रुपये के भुगतान को लेकर भी गन्ना आयुक्त और प्रमुख सचिव गन्ना से अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द बकाए का भुगतान किया जाए. कांग्रेस पार्टी द्वारा छह सूत्रीय मांगों के ज्ञापन को जिला गन्ना अधिकारी आरएस कुशवाहा को सौंपा गया. इस पर जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढे़ं-बलरामपुर: थारू जनजाति के छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही ये आईटीआई

2 महीने तक चलेगा आंदोलन
कांग्रेस पार्टी की तरफ से धरने में शामिल होने के लिए बलरामपुर पहुंचे राष्ट्रीय सचिव धीरज कुमार गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों, मजदूरों, दलितों, अल्पसंख्यकों का साथ दिया है. इसी कड़ी में हम किसान जन जागरण अभियान के जरिए किसानों के घर-घर तक पहुंचने का काम करेंगे. हम सभी वर्ग के किसानों की बात को सरकार तक पहुंचाने के लिए तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन करेंगे. अगले 2 महीने तक चलने वाले इस आंदोलन में न ही गन्ना किसानों की परेशानियों को पीछे छोड़ा जाएगा और न ही धान-गेहूं के किसानों की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details