उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ से नहीं संभल रहा प्रदेश तो वो दें इस्तीफा : आराधना मिश्रा - बलरामपुर क्राइम खबर

यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा बलरामपुर गैंगरेप के बाद मौत की शिकार बेटी के परिजनों ने मिलने पहुंचीं थी. इस दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा.

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Oct 6, 2020, 11:47 AM IST

बलरामपुर: जिले में गैंगरेप के बाद मौत की शिकार बेटी के परिजनों से कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मिलने पहुंचीं थी. इस दौरान आराधना मिश्रा ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. आराधना ने योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सीएम योगी का इस्तीफा मांगा. आराधना ने कहा कि कानून व्यवस्था के नाम पर साढ़े तीन साल पहले बड़ा जनादेश लेकर योगी सरकार सत्ता में आई थी. लेकिन सबसे बड़ी बात है जो सरकार का भय है, वो अपराधियों में दिखाई नहीं दे रहा. भय है तो जनता में अपराधियों के प्रति.

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

'भाजपा की सरकार आने के बाद से अपराध बढ़ा है'
आराधना ने कहा कि जब जब अपराधियों को सरकारें संरक्षित करेंगी, अपराध कभी नहीं कम हो सकता है. उन्होंने कहा कि लाॅ एंड आर्डर के प्रति यदि मुख्यमंत्री गम्भीर नहीं होंगे. उन अपराधियों को सजा नहीं मिलेगी, तो इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी. आराधना ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, योगी जी मुख्यमंत्री बने है तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है. ऐसी सरकार में जहां हाथरस जैसी घटना होती हो, एक बेटी ढाई बजे रात में बिना हिन्दू रीति-रिवाज के जला दी जाती हो.

'सीएम को दे देना चाहिए इस्तीफा'
आराधना मिश्रा ने कहा कि ये हिन्दू के ठेकेदार बनते हैं और एक मां भाई और बाप को बेटी के अंतिम संस्कार का अवसर नहीं दिया. उन्होंने कहा कि जिस सरकार और राज्य में इस तरह के अत्याचार होते हैं, ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए या मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

'मैं योगी की लाठी से नहीं डरती'
बलरामपुर में एक विशेष समुदाय के आरोपी होने पर राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के न आने के एक पत्रकार के सवाल पर यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा बिफर गई. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका यहां से बहुत दूर दिल्ली में रहते हैं. पूर्व सांसद जी तो बगल में रहते हैं, यदि सांसद जी को इतनी सहानुभूति है. उस परिवार के साथ तो वे उनसे मिलने क्यों नहीं गए. आराधना ने कहा कि मैंने योगी जी की लाठियां हाथरस में भी देखीं हैं और उन्नाव में भी देखी है. मैं किसी की लाठी से डरती नहीं हूं और जो लोग ऐसे सवाल करते हैं, उन्हे अपने गिरेहबान में झांक कर देखना चाहिए.

Last Updated : Oct 6, 2020, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details