उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बोले, BJP हमेशा से असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का कर रही काम - कांग्रेस का किसान जन जागरण अभियान

कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके अंतर्गत कांग्रेस 8 फरवरी से पांच चरणों में 8 कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों से उनकी समस्याएं जानेगी.

etv bharat
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज सिंह

By

Published : Feb 10, 2020, 4:08 AM IST

बलरामपुर: किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, दलितों के बीच अपनी पैठ को फिर से बढ़ाने के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी दम भरने जा रही है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत कर रही है. इसके तहत कांग्रेस 8 फरवरी से पांच चरणों में 8 कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों से उनकी समस्याएं जानने के बाद स्थानीय विधायक और सांसदों को ज्ञापन सौंपेगी. इसके बाद किसानों के साथ तहसील और जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन भी किया जाएगा.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना.

किसानों के घर जाकर पार्टी कार्यकर्ता उनसे बात करेंगे और उनकी समस्याओं व मांगों को जानने के लिए एक फॉर्म भी भरवाएंगे. इसी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के लिए बलरामपुर जिले में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कार्यक्रम संयोजक व पूर्व मंत्री छोटेलाल यादव और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक व पूर्व मंत्री छोटे लाल यादव से जब सीए व अन्य मुद्दों पर सवाल पूछा जाना शुरू हुआ तो कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह अपना आपा खो बैठे और भड़क उठे.

पढ़ें:प्रशासनिक अफसरों की अनदेखी से रेप पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय

क्या है कांग्रेस का किसान 'जन जागरण अभियान'
किसानों की समस्याओं व उनकी मांगों को जानने के लिए व सड़कों पर उनकी तरफ से लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके अंतर्गत कांग्रेस 8 फरवरी से पांच चरणों में 8 कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों से उनकी समस्याएं जानेगी. जिसके बाद वह स्थानीय स्तर पर चुनकर सदनों में भेजे गए विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेगी. इसके बाद किसानों के साथ तहसील व जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़े नेताओं को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा चिह्नित कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 किसानों के घर जाकर उनसे बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं और उनकी मांगों को लेकर एक फॉर्म भी भरवाएंगे.

राहुल गांधी के बयान पर आगबबूला होते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को डंडा मारने की बात कहने के पीछे असल मकसद युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी की तरफ ध्यान आकर्षित करना था. साथ ही कहा कि बीजेपी हमेशा से असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही काम करती आ रही है, यही इस बार भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details