उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब की बिक्री करने वालों पर हो गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई : मंडलायुक्त

बलरामपुर में मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कलेक्ट्रेट में डीएम, एसपी सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए.

By

Published : Mar 25, 2021, 8:17 PM IST

The commissioner held a review meeting in Balrampur
मंडलायुक्त ने बलरामपुर में की समीक्षा बैठक.

बलरामपुर :कोरोना वायरस से बचाव, टीकाकरण, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारी, होली त्यौहार और कानूूून व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कलेक्ट्रेट में डीएम, एसपी सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए.

'बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई'

बैठक में मंडलायुक्त ने कोविड-19 से बचाव की समीक्षा करते हुए दूसरे राज्यों से आ रहे व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सैंपलिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग किए जाने का निर्देश सीएमओ को दिया. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम एवं शहरी निगरानी समिति को सक्रिय किए जाने तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड से बचाव को लेकर जागरूक किए जाने का भी निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने बिना मास्क के घूमने-फिरने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.

'बिना बाउंड्रीवाल के न बनाये जाएं मतगणना स्थल'

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने सभी मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करा समस्त मतदान स्थल पर सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने कहा कि मतगणना स्थल उन्हीं स्थलों को बनाया जाए जिनके चारों तरफ बाउंड्रीवाल हो. बिना मास्क के घूमने-फिरने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई हो. केंद्रों पर भीड़ भाड़ इकट्ठा न होने दिया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. इसके लिए मतदाताओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाए.

'अवैध शराब की बिक्री मिलने पर लाइसेंस निरस्त कर दर्ज हो एफआईआर'

मंडलायुक्त ने कहा कि यदि किसी देसी शराब की लाइसेंसी दुकान पर अवैध शराब की बिक्री पाई जाती है तो उसका लाइसेंस तुरंत निरस्त करते हुए एफआईआर दर्ज किया जाए एवं भविष्य में कभी लाइसेंस न प्रदान किया जाए. मंडलायुक्त द्वारा ईंट भट्ठों पर छापेमारी किए जाने का निर्देश दिया गया.

गेहूं खरीद की समीक्षा में मंडलायुक्त ने पर्याप्त मात्रा में बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने, क्रय केंद्रों पर फ्लैक्स लगाए जाने एवं गेहूं बेचने वाले किसानों के लिये क्रय केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था एवं छायादार बैठने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों हेतु कोचिंग खोले जाने की समस्त तैयारियां पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया.

ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विजय बहादुर सिंह, अपर सीएमओ डॉ. एके सिंघल, जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details