बलरामपुर :कोरोना वायरस से बचाव, टीकाकरण, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारी, होली त्यौहार और कानूूून व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव ने कलेक्ट्रेट में डीएम, एसपी सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश दिए.
'बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई'
बैठक में मंडलायुक्त ने कोविड-19 से बचाव की समीक्षा करते हुए दूसरे राज्यों से आ रहे व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सैंपलिंग व कांटैक्ट ट्रेसिंग किए जाने का निर्देश सीएमओ को दिया. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम एवं शहरी निगरानी समिति को सक्रिय किए जाने तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के द्वारा कोविड से बचाव को लेकर जागरूक किए जाने का भी निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने बिना मास्क के घूमने-फिरने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया.
'बिना बाउंड्रीवाल के न बनाये जाएं मतगणना स्थल'
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने सभी मतदान स्थल पर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करा समस्त मतदान स्थल पर सुविधाएं प्रदान किए जाने का निर्देश दिया. मंडलायुक्त ने कहा कि मतगणना स्थल उन्हीं स्थलों को बनाया जाए जिनके चारों तरफ बाउंड्रीवाल हो. बिना मास्क के घूमने-फिरने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई हो. केंद्रों पर भीड़ भाड़ इकट्ठा न होने दिया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. इसके लिए मतदाताओं के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की जाए.