उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया कोरोना वायरस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा - डीआईजी डॉ राकेश सिंह

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बुधवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मुफ्त राशन वितरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया.

coronavirus.
वायरस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा.

By

Published : Apr 1, 2020, 9:23 PM IST

बलरामपुरः लॉकडाउन के दौरान आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए प्रदेश की योगी सरकार योगी कई बड़े फैसले ले रही है. इन्हीं में से एक बड़ा फैसला रजिस्टर व अनरजिस्टर्ड मजदूरों तथा अन्य गरीब तबके के लोगों को 3 महीने तक मुफ्त में राशन प्रदान किए जाने का है.

इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वह लगातार क्षेत्रों का दौरा करते रहें और महामारी के संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए रखें. इसी क्रम में बुधवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया जिले का निरीक्षण किया.

वायरस से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा.

मुफ्त राशन वितरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों और मजदूरों में से कोई भूखा न रहे इसलिए मुफ्त राशन वितरण योजना की शुरुआत की है. बुधवार को मंडलायुक्त महेंद्र कुमार सिंह व डीआईजी डॉ राकेश सिंह ने जिले में मुफ्त राशन वितरण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व जिले के अन्य तमाम अधिकारियों ने आइसोलेशन वार्ड व क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

कोरोना वायरस की तैयारियों का लिया जायजा.
गरीबों से राशन मिलने की स्थिति का जायजाआइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त महेंद्र कुमार सिंह व डीआईजी राकेश कुमार सिंह उतरौला ब्लॉक के ग्रामसभा देवरिया मैनहा पहुंचे, जहां पर एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आने वाले एक दुकान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव संबंधी निर्देश दिए. साथ ही गरीबों से राशन मिलने की स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: कोरोना के डर से पीएचसी प्रभारी ने सीएमओ को भेजा इस्तीफा, खुद को किया क्वरंटाइन

प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन होम का निरीक्षण
मंडलायुक्त महेंद्र कुमार सिंह व डीआईजी डॉ. राकेश सिंह जिले भर के अधिकारियों के साथ देवरिया मैनहा न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए क्वॉरेंटाइन होम का भी जायजा लिया, जहां पर उन्होंने क्वॉरेंटाइन किए जा रहे लोगों के बारे में जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक न्याय पंचायत में इसी तरह की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

11 लोगों को आइसोलेट किया गया
मीडिया से बात करते हुए मंडलायुक्त महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि, हमने सबसे पहले संयुक्त जिला चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन व आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया, जिसमें सुविधाओं संबंधित निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त वहां पर एक व्यक्ति आइसोलेट किया गया है और उसके परिवार के 11 लोगों को आइसोलेट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट लखनऊ सेंटर भेजी गई है. मंडलायुक्त ने कहा कि जिले भर में लॉकडाउन की स्थिति का भी जायजा लिया गया. साथ ही अधिकारियों को इस महामारी के दौरान जरूरी चीजें उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details