बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बलरामपुर जिले से काफी लगाव है, क्योंकि नाथ संप्रदाय के गुरु गोरक्षनाथ योगी ने यहीं पर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ पर अपनी तपस्या की थी और देवीपाटन शक्तिपीठ को स्थापित किया था. इस कारण वह इस जिले को लगातार सौगात देते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर आ रहे हैं. पहले दिन 16 अक्टूबर को वह संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर के पास बनने वाले किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सेटेलाइट कैंपस का शिलान्यास करेंगे. वहीं दूसरे दिन यानी 17 अक्टूबर वह प्रदेश भर के लिए लागू की जाने वाली 'महिला शक्ति योजना' का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
16 अक्टूबर को करीब 3 बजे सीएम योगी जिला मुख्यालय के महादेव मिश्र स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां से वह अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय (केजीएमयू लखनऊ) के सेटेलाइट सेंटर की आधारशिला रखेंगे. यहां पर वह लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं. मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भावनियापुर तुलसीपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे. जहां पर वह देवीपाटन शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान वह अधिकरियों से जिले के विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा भी कर सकते हैं.