बलराम: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन आ रहे हैं. वह एक रात देवीपाटन रुकेंगे और चैत्र नवरात्रि में मां पाटेश्वरी का पूजन-अर्चन करेंगे. जानकारी के अनुसार यह सीएम योगी का एक औपचारिक कार्यक्रम है.
बलरामपुर के देवीपाटन में आज सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे.
मुख्यमंत्री के दौरे की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर अनुराग आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे की सूचना है. इस बाबत पूरी तैयारी कर ली गई है. मंदिर और मेला परिसर को दो भागों में बांटा गया है. पूरे सेक्टर को नो फ्लाइंग जोन में घोषित कर दिया गया है. इसके लिए कई जिलों से दो एडिशनल एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और तकरीबन 400 कांस्टेबल बुलाए गए हैं.
अनुराग आर्य ने बताया के इस वक्त देवीपाटन शक्तिपीठ में राजकीय मेला चल रहा है. इसलिए सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद है. उन्होंने कहा कि हमने और जिलाधिकारी कृष्णा कमलेश ने सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.
बलरामपुर जिले के तुलसीपुर नगर में स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ दुनिया भर में फैले मां आदिशक्ति के 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह गोरक्षनाथ मठ के अंतर्गत संचालित किया जाता है. जिसके सर्वेसर्वा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे के लिए आज शाम तकरीबन 7 बजे पहुंचेंगे. वह शाम को पूजन-अर्चन करने के बाद यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. इसके साथ ही वह सुबह पूजन-अर्चन करने के बाद भवनियापुर हैलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.