उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे. इस दौरान उन्होने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी

By

Published : Apr 18, 2019, 3:06 AM IST

बलरामपुर: सीएम योगी बुधवार को दो दिवसीय दौरे के दौरान शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे. यहां उन्होंने मां पाटेश्वरी के दर्शन किए और श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र को फतह करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी

शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचे.
  • शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने उनका स्वागत किया.
  • इस दौरान सांसद दद्दन मिश्रा, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पलटू राम, राम प्रताप वर्मा सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
  • हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी का काफिला कार द्वारा देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हुआ.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी की पूजा की, और रात्रि विश्राम करने के लिए रुके हुए हैं.
  • सीएम योगी सुबह भी यहां पर पूजन अर्चन करेंगे. इसके बाद वह थारू जनजाति के बच्चों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • मुख्यमंत्री योगी ने श्रावस्ती और आसपास के लोकसभा क्षेत्रों की नब्ज को टटोलने के लिए कुछ बेहद खास कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की.
  • यह मुलाकात मंदिर परिसर में ही एक बंद कमरे में की गयी.

चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रचार-प्रसार करने पर 72 घंटे की रोक लगा रखी है. यह रोक उनके द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details