बलरामपुर: जिले के स्कूल में स्वस्थ्य भारत अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में सीएम योगी भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम जिले के मां आदिशक्ति पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था.
सीएम योगी ने दिलाई स्वस्थ्य रहने की शपथ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ्य भारत अभियान के लिए भाषण दिया. सीएम ने मंच से भाषण की शुरुआत करते हुए सबसे पहले प्रधानमंत्री को युवाजन और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी. वहीं अपने भाषण में सीएम ने स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को आज का नहीं बल्कि आदि और अनादि काल का बताते हुए उसे अब एक अभियान के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता बताई.
पढ़ें-अहमदाबाद पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, CM रूपाणी ने किया स्वागत
अभिभाषण में स्वस्थ रहने की परिकल्पना को भारत का मूल सिद्धांत बताते हुए उन्होंने प्रांगण में मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं को स्वस्थ और स्वच्छ भारत की परिकल्पना के लिए शपथ दिलवाई. उन्होंने कहा कि सभी शपथ ले कि खेल, व्यायाम, योग और अन्य चीजों से जोड़कर खुद को स्वस्थ बनाएंगे.
सीएम योगी ने कहा कि 5 ट्रिलियन इकोनामी को विकसित करने के लिए स्वस्थ और संकल्पित लोगों की आवश्यकता होगी. हमें लगातार इस विषय पर काम करना है और इस अभियान के जरिए हमें जन-जन तक यह बात पहुंचाना है. वहीं उन्होंने शुद्ध खानपान और नियमित व्यायाम से स्वस्थ रहने की परिकल्पना को साकार करने की बात कही.