बलरामपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. यहां के तुलसीपुर तहसील में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन में पहले दिन बाद ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी जी के 19वें पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. महंत महेंद्र नाथ योगी के 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होकर सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
सीएम योगी ने किया संबोधित
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत का अपना समस्त जीवन लोक कल्याण के लिए होता है. भारतवर्ष में सनातन हिंदू धर्म में लोक कल्याण की भावना को विशेष महत्व दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण है. हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया के मार्ग पर सदियों से चलते आ रहे हैं.
समस्त जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ योगी ने अपने समस्त जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. इसलिए हम देवीपाटन शक्तिपीठ में महंतों की इस विशाल परंपरा के बीच भी उन्हें याद कर रहे हैं. ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ ने लोक कल्याण को मंदिर के माध्यम से जोड़ा. उनके द्वारा मंदिर के माध्यम से लोगों को गो सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने मंदिर को शिक्षा का स्थान बनाने का पहल किया. मंदिर में छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण करवाया. जनजातिय छात्र-छात्राओं के लिए तमाम तरह के कार्य किए गए.