उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेवा और लोक कल्याण ही संतों का मुख्य उद्देश्य : सीएम योगी - शक्तिपीठ देवीपाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी जी के 19वें पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

सीएम योगी.

By

Published : Nov 19, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:02 PM IST

बलरामपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. यहां के तुलसीपुर तहसील में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन में पहले दिन बाद ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी जी के 19वें पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. महंत महेंद्र नाथ योगी के 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित संत सम्मेलन में शामिल होकर सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

समारोह को संबोधित करते सीएम योगी.


सीएम योगी ने किया संबोधित
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संत का अपना समस्त जीवन लोक कल्याण के लिए होता है. भारतवर्ष में सनातन हिंदू धर्म में लोक कल्याण की भावना को विशेष महत्व दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे धर्म का उद्देश्य लोक कल्याण है. हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया के मार्ग पर सदियों से चलते आ रहे हैं.


समस्त जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित
उन्होंने कहा कि ब्रह्मलीन महेंद्र नाथ योगी ने अपने समस्त जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. इसलिए हम देवीपाटन शक्तिपीठ में महंतों की इस विशाल परंपरा के बीच भी उन्हें याद कर रहे हैं. ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ ने लोक कल्याण को मंदिर के माध्यम से जोड़ा. उनके द्वारा मंदिर के माध्यम से लोगों को गो सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने मंदिर को शिक्षा का स्थान बनाने का पहल किया. मंदिर में छात्रों हेतु छात्रावास का निर्माण करवाया. जनजातिय छात्र-छात्राओं के लिए तमाम तरह के कार्य किए गए.


संतो के आदर्शों और मूल्यों का करें अनुसरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपने संतों के आदर्श मूल्यों और उनके द्वारा सिखाए गए रास्तों का अनुकरण करते हुए लोक कल्याण की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. हमें अपनी परंपरा को नहीं भूलना चाहिए. हमें अपनी परंपरा का अनुसरण करते हुए समाज में यश कीर्ति इत्यादि को बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें-बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी पहुंचे देवीपाटन, कर सकते हैं बड़ा एलान


सीएम बनने के बाद लगातार 3 वर्ष हुए शामिल
बता दें कि पिछले 19 वर्षों से ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पुण्यतिथि समारोह में योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होते आ रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह लगातार तीन वर्षों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर महेंद्र महेंद्र नाथ योगी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details