बलरामपुर:यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय बलरामपुर के दौरे पर पहुंचे. दौरे के दूसरे दिन सीएम ने आदि शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में देवी मां की आराधना की. इसके बाद मंदिर परिसर में बने गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़ व चारा खिलाया. इसके बाद सीएम ने मंदिर के अतिथि कक्ष में प्रबुद्धजनों, छात्राओं, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संवाद किया. वहीं, सीएम योगी ने मंदिर में रुद्भभिषेक कर शिवलिंग की पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर परिसर में रक्षा बंधन पर्व पर आयोजित भंडारा कार्यक्रम में भाग लिया गया.
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों की चर्चा की. जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बलरामपुर में मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में नवनिर्मित केजीएमयू सैटेलाइट सेंटर के जल्द संचालन की भी बात कही है. विधायक कैलाश नाथ ने बताया कि श्रावस्ती में बनकर तैयार हवाई पट्टी का संचालन भी जल्द किया जाएगा. इसके बाद सीएम ने जिले में बाढ़ की संभावनाओं पर भी चर्चा की.