उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगले एक साल में देश के सबसे बड़े मेडिकल यूनिवर्सिटी से लोगों को मिलेंगी सुविधाएं: सीएम योगी - सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 300 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज से बलरामपुर सहित तराई अंचल के लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा.

cm yogi in balrampur
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:43 PM IST

बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के सेटेलाइट सेंटर, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर का शिलान्यास किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंपस बन जाने के बाद जिले और नेपाल बॉर्डर से सटे लोगों को देश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय से सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी. इसे हम अगले एक साल में पूरा करेंगे. पहले फेज में 300 बेड और दूसरे फेज़ में कुल 500 बेड का अस्पताल लोगों को समर्पित किया जाएगा.

लोगों को संबोधित करते मुख्यमंत्री.

मां पटेश्वरी के दर्शन का सौभाग्य मिला :-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं सौभाग्यशाली हूं कि बलरामपुर की जनता के कारण नवरात्रि में मां पाटेश्वरी के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है. मेरे लिए यह जनपद अनजाना नहीं है. मैं यहां पहले भी आता रहता था. यहां की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं.

300 बेडेड हॉस्पिटल से मिलने लगेंगी सुविधाएं-
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 300 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज से बलरामपुर सहित तराई अंचल के लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने मंच से वादा किया कि गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा.

इसलिए अटल के नाम पर है ये कैम्पस
सीएम योगी ने कहा कि, सन 1957 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बलरामपुर जिले से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री बने. उन्हीं के नाम पर इस मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है.

त्योहारों की दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से प्रदेशवासियों को मेडिकल कॉलेज के साथ आगामी त्योहारों शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ, भैया दूज, अन्नकूट और दीपावली की बधाई दी.

दो चरणों में बनेगा अस्पताल
सीएम योगी ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज दो चरणों में तैयार होगा. पहले चरण में 300 बेडों वाला चिकित्सालय तैयार होगा, जो एक साल में बनकर तैयार होगा. इनके बाद इस मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण का काम शुरू होगा, जो 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. दूसरे चरण में चिकित्सा महाविद्यालय का कार्य शुरू होगा, जिसमें 100 विद्यार्थियों को एमबीबीएस की डिग्री लेने का मौका प्रतिवर्ष मिलेगा.

सीएम योगी.

केजीएमयू से होगा कनेक्ट
सीएम योगी ने कहा कि, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) से सेटेलाइट द्वारा कनेक्ट होगा. बलरामपुर में बैठे-बैठे मेडिकल कॉलेज लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा इलाज संभव होगा.

गोंडा को भी दी सौगात

मुख्यमंत्री ने कहा कि, देवीपाटन मंडल में इससे पहले बहराइच में मेडिकल कॉलेज पिछले वर्ष शुरू हो चुका है. आज बलरामपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया गया है. ईश्वर ने चाहा तो अगले वर्ष गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया जाएगा.

शुरू करेंगे महिला शक्ति योजना
बलरामपुर भ्रमण के दूसरे दिन सीएम योगी शनिवार की सुबह शरद नवरात्रि के प्रथम दिन मां पाटेश्वरी का पूजन अर्चन करने के उपरांत सुबह लगभग 10:30 बजे जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन ग्राउंड में पहुंचेंगे, जहां पर वे महिला शक्ति योजना का शुभारंभ करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details