बलरामपुर:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के सेटेलाइट सेंटर, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सा परिसर का शिलान्यास किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कैंपस बन जाने के बाद जिले और नेपाल बॉर्डर से सटे लोगों को देश के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय से सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी. इसे हम अगले एक साल में पूरा करेंगे. पहले फेज में 300 बेड और दूसरे फेज़ में कुल 500 बेड का अस्पताल लोगों को समर्पित किया जाएगा.
मां पटेश्वरी के दर्शन का सौभाग्य मिला :-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मैं सौभाग्यशाली हूं कि बलरामपुर की जनता के कारण नवरात्रि में मां पाटेश्वरी के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है. मेरे लिए यह जनपद अनजाना नहीं है. मैं यहां पहले भी आता रहता था. यहां की समस्याओं को भलीभांति जानता हूं.
300 बेडेड हॉस्पिटल से मिलने लगेंगी सुविधाएं-
मुख्यमंत्री ने कहा कि, 300 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज से बलरामपुर सहित तराई अंचल के लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने मंच से वादा किया कि गोंडा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाया जाएगा.
इसलिए अटल के नाम पर है ये कैम्पस
सीएम योगी ने कहा कि, सन 1957 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने बलरामपुर जिले से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था, जिसके बाद वह प्रधानमंत्री बने. उन्हीं के नाम पर इस मेडिकल कॉलेज का नाम रखा गया है.
त्योहारों की दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से प्रदेशवासियों को मेडिकल कॉलेज के साथ आगामी त्योहारों शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, दशहरा, छठ, भैया दूज, अन्नकूट और दीपावली की बधाई दी.