उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने बलरामपुर से किया फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ, दिया यह संदेश - योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने बलरामपुर में फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, स्वस्थ शरीर का प्रभाव न सिर्फ व्यक्ति के परिवार पर पड़ता है, बल्कि देश और समाज पर भी पड़ता है. पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.

सीएम योगी ने बलरामपुर से किया फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ.

By

Published : Aug 29, 2019, 5:01 PM IST

बलरामपुर: हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर यूपी के बलरामपुर में अपने दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी आदित्यनाथ देवीपाटन शक्तिपीठ द्वारा संचालित मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर पहुंचे. सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा के सामने श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद सीएम योगी ने दीप प्रज्ज्वलन कर फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ किया.

सीएम योगी ने बलरामपुर से किया फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ.

सीएम योगी ने नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा
सीएम योगी ने मंच से दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा. सीएम योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूली बच्चों और अधिकारियों को फिट रहने की शपथ भी दिलाई. इसके बाद सीएम ने जिले के राज्य स्तरीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा आयोजित हैरतअंगेज प्रतिभा का प्रदर्शन भी देखा. सीएम योगी ने इसके बाद खेल दिवस पर आयोजित 1000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

'खेलकूद बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए व्यक्ति यदि फिजिकली फिट है तो मेंटली भी फिट रहेगा. स्वस्थ शरीर का प्रभाव न सिर्फ व्यक्ति के परिवार पर पड़ता है. बल्कि इसका प्रभाव देश और समाज पर भी पड़ता है. सीएम योगी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बच्चों के जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.

ताइक्वांडो खिलाड़ियों से सीएम योगी ने की मुलाकात
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवाजन, खेल एवं पंचायती राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित बलरामपुर जिले का चुनाव इसलिए किया क्योंकि फिट इंडिया मूवमेंट की महत्वता यहां पर अधिक है. यह अति महत्वकांक्षी और अति कुपोषित जिले की सूची में शामिल रहा है. कार्यक्रम में प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से मिलने व प्रदर्शन के बाद अपनी खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details