बलरामपुर:सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए बलरामपुर जिले में थे. यहां पर वह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 दिनों में देवीपाटन मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जिलों (गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच) के विकास कार्यों के लिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान न केवल उन्होंने अधिकारियों को उनकी लापरवाही पर फटकार लगाई बल्कि कड़े निर्देश देते हुए विकास कार्यों में लापरवाही न बरतने को कहा.
बलरामपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में तकरीबन 3 घंटे चली इस मैराथन बैठक में गोंडा, बलरामपुर जिले के अधिकारियों सहित मंडल के सभी अधिकारी मौजूद थे.
अधिकारियों को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. घनश्याम सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना में यदि लापरवाही बरती जाती है तो सीधे आपकी जिम्मेदारी होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि आयुष्मान भारत योजना सहित तमाम स्वास्थ्य योजनाओं का लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए.
मुख्यमंत्री सीएमओ से आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड न वितरित होने पर नाराज दिखाई दिए. योगी आदित्यनाथ ने बीएसए हरिहर प्रसाद को स्वेटर वितरण योजना में लापरवाही बरतने के लिए फटकार लगाई, उन्होंने 30 नवंबर तक हर हाल में जिले के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत सभी बच्चों को स्वेटर बांट दिया जाने के निर्देश दिए.