उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद की प्रदेश पुलिस की सराहना की

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उसके बाद सीएम ने रिजर्व लाइन में पुलिस कैंटीन की शुरूआत की. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कानून व्यवस्था को कायम रखने पर प्रदेश पुलिस की सराहना भी की.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

By

Published : Nov 20, 2019, 8:44 PM IST

बलरामपुर: जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी ने रिजर्व पुलिस लाइन में कैंटीन की शुरूआत की. सीएम ने इस दौरान न केवल कैंटीन का अवलोकन किया बल्कि 'वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट' को आगे बढ़ाने के लिए तमाम पुलिस अधिकारियों की सराहना भी की. साथ ही सीएम ने प्रदेश पुलिस की सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले पर कानून व्यवस्था को कायम रखने को अद्भुत बताया.

सीएम योगी ने की प्रदेश पुलिस की सराहना.

पुलिस कैंटीन की हुई शुरूआत
तकरीबन 3 घंटे तक विकास कार्यों की समीक्षा के लिए चले मैराथन बैठक के बाद जब सीएम योगी का काफिला पुलिस कैंटीन की तरफ बढ़ा तो पुलिस अधिकारियों के चेहरे पर खुशी थी. लोकल वेंडर और 'वन डिस्टिक-वन प्रोडक्ट' को बढ़ावा देने के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और आम जनता के लिए खोले गए पुलिस कैंटीन में तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है, जिसका उद्घाटन सीएम योगी ने किया.

सराहनीय है प्रदेश पुलिस का कार्य
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले के बाद यूपी पुलिस ने केंद्र सरकार से मिलकर जिस तरह कार्य किया है, वह प्रशंसा योग्य है. फैसला आने के बाद किसी भी तरह की घटना कहीं भी घटित नहीं हुई. इसके लिए प्रदेश पुलिस की जितनी भी सराहना की जाय वह कम है.

इसे भी पढ़ें:- बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी पहुंचे देवीपाटन, कर सकते हैं बड़ा एलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details