बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर जिले में पहुंचे हैं. यहां पर वह अपने तय समय से कुछ देरी से पहुंचे और सीधे पुलिस लाइन्स सभागार का रुख किया. यहां पर अधिकारियों के साथ उन्होंने अतिमहत्वाकांक्षी कार्यों जैसे- शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ढांचागत विकास और कोविड 19 महामारी के बाबत चल रहे विकस कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने कई अधिकारियों की दलीलों से असंतुष्ट होकर उन्हें विकास कार्यों में गति लाने की नसीहत दी. वहीं समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों ने बाढ़ को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कोविड-19 महामारी की स्थिति और बीमारी से निपटने के लिए चल रही तैयारियों और कवायदों की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्होंने इस महामारी के दौरान किसी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की पुलिस लाइन्स सभागार में ही सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटूराम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, तुलसीपुर से विधायक कैलाशनाथ शुक्ल, गैंसडी से विधायक शैलेंद्र सिंह और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके कोविड महामारी व विकास कार्यों की जानकारी ली. जनप्रतिनिधियों ने उन्हें तमाम विकास कार्यो के बाबत जानकारी दी और कुछ अन्य कार्यों के लिए प्रस्ताव भी दिया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करके कानून व्यवस्था, विकास कार्यों व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कानून व्यवस्था या किसी भी तरह की समस्याओं के निस्तारण के बाबत जनता को किसी तरह की परेशानी न आए इसका ध्यान रखना होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 महामारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने जा रहे हैं, जहां पर वह स्वास्थ्य सुविधाओं की न केवल हकीकत जानेंगे, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों व इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच भी करेंगे.
सीएम योगी ने मरीजों से जाना उनका हाल
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल तथा वार्ड का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोविड-19 महामारी के लिए डेडिकेटेड लेवल 2 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीयू तथा अन्य वार्डों में जाकर मरीजों से उनका कुशलक्षेम से पूछा और उनके स्वास्थ्य की जानकारी की. इसके बाद खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चॉपर की जगह सड़क मार्ग का रुख करते हुए तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ के लिए रवाना हो गए, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ अगली सुबह मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद गोंडा जाएंगे.