बलरामपुर/बहराइच/श्रावस्ती/(ईटीवी भारत डेस्क):कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति जानने के लिए बुधवार को सीएम योगी ने हवाई सर्वे करके जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी. इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावितों का कुशल-क्षेम जाना. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया.
बलरामपुर में जलभराव के कारण सीएम का हेलीकॉप्टर नहीं हो सका लैंड
बलरामपुर में बाढ़ की वजह से हालात खराब हैं. जिसकी वजह से लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जनपद के कलेक्ट्रेट सहित तमाम सरकारी कार्यालयों में पानी भरा हुआ है. जलभराव के कारण मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल पर लैंड नहीं हो सका. सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बलरामपुर उतरौला रोड पर कराई गई. जबकि सीएम योगी का कार्यक्रम स्थल मझौवा गांव के निकट सड़क पर बनाया गया था. सीएम के बलरामपुर पहुंचने पर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति से रूबरू कराया.
बलरामपुर में सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री.
सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
सीएम योगी ने बलरामपुर के कई गांव में पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मंत्री समूह को लगाया गया है. प्रदेश के कई मंत्री बाढ़ प्रभावित अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर पीड़ितों की मदद करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरीके से लोगों के साथ खड़ी है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रशासन अपना काम कर रहा है. स्थानीय प्रशासन को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निर्देशित किया गया है.
बहराइच में जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी.
बहराइच में सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया सर्वे
सीएम योगी प्रदेश के कई जनपदों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को सीएम ने बहराइच पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. इसके बाद उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत सामिग्री बांटी. इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का वादा किया. सीएम योगी ने 351 बाढ़ पीड़ितों को राशन, आयुष किट कंबल आदि वितरित किए. सीएम योगी ने कहा कि शिविरों में शरण लेने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिए लंच पैकेट का वितरण कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं. बचाव व राहत कार्यो के लिए पर्याप्त संख्या में मोटरबोट व नाव की व्यवस्था की गई है. सीएम योगी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए उन्होंने अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच जिलों का भ्रमण किया है.
श्रावस्ती में 48 गांव में डूबे
इसी तरह श्रावस्ती जिले में भी बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. श्रावस्ती डीएम ने बताया कि बाढ़ से 114 गांव और 1 लाख लोग प्रभावित हैं. 114 गांवों में से 48 गांव डूबे हुए हैं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बाढ़ पीएसी की टीमें तैनात 8000 लोगों को बचाया गया है. अब तक 3 लोगों के हताहत होने की खबर है.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण
सीएम योगी ने श्रावस्ती के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने चौधरी राम बिहारी बुद्ध इंटर कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों को राहत किट बांटी. इस दौरान सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि सरकार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है. इसके अलावा सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुत्ते, सांप या अन्य किसी जानवर के काटने पर उपचार के लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वहीं, सीएम ने पीड़ितों को राहत सामग्री में 10 किग्रा चावल. 10 किग्रा आटा, आलू, भुना चूरा, दलिया, साबुन, तेल, नमक, मोमबत्ती, डिग्निटी किट आदि का वितरण किया.
सिद्धार्थनगर में सीएम योगी कल करेंगे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात
CM योगी ने बुधवार को कई जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर राहत सामग्री बांटी. इसी क्रम में सीएम योगी कल सिद्धार्थनगर जनपद का दौरा करेंगे. सीएम सिद्धार्थनगर के भनवापुर ब्लॉक में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह पीड़ितों को राहत सामग्री भी बांटेगे. CM के आगमन से पूर्व भनवापुर में कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व SP ने तैयारियों की समीक्षा की.
इसे पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल दौरा करें मंत्री समूह, दिए यह निर्देश