उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-गीता प्रेस को मिले सम्मान को पचा नहीं पा रही कांग्रेस

सीएम योगी ने बलरामपुर में थारू जाति संग्रहालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा कि भारत के विरासत के प्रति कांग्रेस छोटी सोच रखती है.

बलरामपुर
बलरामपुर

By

Published : Jun 19, 2023, 8:21 PM IST

बलरामपुर :दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे. उन्होंने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र इमलिया कोडर में 30 करोड़ की लागत से तैयार थारू जाति संग्रहालय का लोकार्पण किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गोरखपुर के गीता प्रेस को गांधी शांति सम्मान दिए जाने की घोषणा को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. ये उनकी छोटी मानसिकता का परिचायक है. अपने आपको देश की सबसे पुरानी पार्टी कहने वाली कांग्रेस भारत के विरासत के प्रति इतनी छोटी सोच रखती है, यह जानकर दुख होता है.

सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस बिना किसी सरकारी सहायता के 100 वर्षों से सनातन की सेवा कर रही है. यह सम्मान 100 करोड़ हिंदुओं का सम्मान है. देश की आजादी के अमृत काल में स्वतंत्र भारत में पहली बार देश की राष्ट्रपति कोई आदिवासी महिला हैं. राष्ट्रपति के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर थारू संग्रहालय का लोकार्पण हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी जाति या धर्म विरासत के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है. थारू संग्रहालय थारू समाज के विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.

सीएम ने कहा कि संग्रहालय का लोकार्पण थारू समाज के विकास की एक कड़ी है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार थारू समाज के सम्मान और विकास के लिए हमेशा साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि गीता प्रेस को मिलने वाले गांधी सम्मान को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. गीता प्रेस ने हमेशा धार्मिक साहित्य को आगे लाने का काम किया है. हमको सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म सबके कल्याण के लिए कार्य करता है.

इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पहुंचने पर देवी पाटन मंडल के कमिश्नर और पुलिस उप महानिरीक्षक सहित जिले के आला अफसरों ने उनका स्वागत किया. बीजेपी के विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. थारू जनजाति के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ की लागत से बनकर तैयार थारू जनजाति संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह संग्रहालय प्रदेश का पहला संग्रहालय है, जिसमें आदिवासी थारू जनजाति संस्कृति से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां मौजूद हैं.

समारोह में पर्यटन मंत्री, समाज कल्याण एवं जनजाति कल्याण मंत्री, बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शेलू, नगर पालिका बलरामपुर के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरु, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित अनेक नेता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें :गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा पर सीएम योगी ने जताई खुशी, किया ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details