बलरामपुर :दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुंचे. उन्होंने भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र इमलिया कोडर में 30 करोड़ की लागत से तैयार थारू जाति संग्रहालय का लोकार्पण किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गोरखपुर के गीता प्रेस को गांधी शांति सम्मान दिए जाने की घोषणा को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. ये उनकी छोटी मानसिकता का परिचायक है. अपने आपको देश की सबसे पुरानी पार्टी कहने वाली कांग्रेस भारत के विरासत के प्रति इतनी छोटी सोच रखती है, यह जानकर दुख होता है.
सीएम योगी ने कहा कि गीता प्रेस बिना किसी सरकारी सहायता के 100 वर्षों से सनातन की सेवा कर रही है. यह सम्मान 100 करोड़ हिंदुओं का सम्मान है. देश की आजादी के अमृत काल में स्वतंत्र भारत में पहली बार देश की राष्ट्रपति कोई आदिवासी महिला हैं. राष्ट्रपति के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर थारू संग्रहालय का लोकार्पण हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी जाति या धर्म विरासत के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है. थारू संग्रहालय थारू समाज के विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा.
सीएम ने कहा कि संग्रहालय का लोकार्पण थारू समाज के विकास की एक कड़ी है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार थारू समाज के सम्मान और विकास के लिए हमेशा साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि गीता प्रेस को मिलने वाले गांधी सम्मान को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. गीता प्रेस ने हमेशा धार्मिक साहित्य को आगे लाने का काम किया है. हमको सनातन धर्म पर गर्व होना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म सबके कल्याण के लिए कार्य करता है.