उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे देवीपाटन धाम, अनुष्ठान में होंगे शामिल - बलरामपुर में सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम योगी सीधा शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचें, जहां वे आयोजित एक अनुष्ठान के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Nov 9, 2020, 5:34 PM IST

बलरामपुरः सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के लिए तुलसीपुर तहसील में स्थिति शक्तिपीठ देवीपाटन पहुंचें हैं. यहां पर वह जिले और मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और देवीपाटन शक्तिपीठ में आयोजित एक अनुष्ठान के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बलरामपुर में सीएम योगी.

पीठाधीश्वर ने की अगुवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तय समय पर देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंचें. यहां पर पहुंचने के बाद वह सीधे विश्राम गृह गए. सीएम की अगुवाई मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव और देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने की, जहां इस दौरान उनके साथ जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

सूत्रों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर करेंगे, जिसमें जिले की तमाम व्यवस्थाओं और विकास के कार्य को गति देने के लिए अधिकारियों से बातचीत करेंगे. इसके साथ ही देर शाम वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

सुबह होंगे लखनऊ रवाना
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन शक्तिपीठ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद वह सुबह देवी आराधना करेंगे. इसके बाद वह मंगलवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details