उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: मिशन शक्ति के मंच से विरोधियों पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ - मिशन शक्ति कार्यक्रम

यूपी के बलरामपुर में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान अपने संबोधन में विपक्ष पर हमलावर नजर आए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि दुश्मन देश का महिमामंडन करने वालों को पहचान लें. यह देश के खिलाफ साजिश है.

विरोधियों पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ
विरोधियों पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

By

Published : Oct 18, 2020, 3:10 AM IST

बलरामपुर: जिले में अपने दौरे के दूसरे दिन मिशन शक्ति कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मूड में नजर आए. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान वह विरोधियों और विपक्ष पर जमकर बरसे. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने देश की सबसे पुरानी पार्टी को 'देश के दुश्मन का दोस्त' बताया. वहीं, बसपा और सपा को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश की इन दो बड़ी पार्टियों पर जातिगत राजनीति का बढ़ावा देने और दंगा करवाने का आरोप लगाया.

जानकारी देते संवाददाता योगेंद्र त्रिपाठी.

कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में कुछ ऐसे नेता हैं जो कोविड-19 महामारी के दौरान एक ऐसे देश की बड़ाई करते नजर आ रहे हैं, जिसने अपने यहां टेस्टिंग तक बंद कर दी है. ऐसे नेताओं को क्या कहा जाए जो देश में रहकर देश की बुराई करते हैं और देश के दुश्मनों के साथ हाथ मिलाकर काम करने की सोचते हैं.

सीएम ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

संबोधन के दौरानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना किसी नेता का नाम लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दुश्मन देश का महिमामंडन करने वालों को पहचान लें. यह देश के खिलाफ साजिश है. दुश्मनों की भाषा बोलने वालों की सोच उनकी समाज के प्रति सोच को भी परिलक्षित करती है. ऐसे लोग सिर्फ 'बांटो और राज करो' की नीति पर यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इसी नीति के तहत इन लोगों ने पहले देश को बांटा और अब समाज को बांट कर देश में जातीय हिंसा और दंगा फैलाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की सोच में विकास है ही नहीं, अगर होता तो हर गरीब के सिर पर एक अदद छत होती, उसके घर में शौचालय, बिजली, पानी, रसोई गैस जैसी सुविधाएं होतीं. यह वही लोग हैं, जिनके समय में गरीबों के राशन पर माफिया डाका डालते थे. अब चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई और निर्देशन में बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता से गरीबों को उनका हक मिल रहा है. इस उपलब्धि से यह लोग हताश हैं और निराशा में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

'नहीं किया कोई विकास'
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सोच विघटनकारी है. यह अच्छा सोच ही नहीं सकते. इनकी सोच में जातिवाद, परिवारवाद, दंगा फसाद है. यह अच्छा सोचते तो सबसे अधिक समय तक इन्हीं का शासन था. योजनाओं का लाभ नहीं मिलता, जो नहीं मिला.

'मोदी ने लोगों को दिया जीने का हक'
उन्होंने कहा कि 67 वर्षों के बाद जब देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को चुना. तब देश का विकास बिना भेदभाव, सबका साथ सबका विकास की भावना से हुआ. तीन करोड़ लोगों को घर, चार करोड़ लोगों को बिजली, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि ,37 करोड़ लोगों को जन धन योजना का लाभ, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला.

'मेडिकल क्षेत्र में हो रहा काम'
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 1947 से 2016 तक महज 12 जगहों पर मेडिकल कॉलेज थे. बीते तीन वर्षों में ही 30 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई है या बन रहे हैं. इससे विकास की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details