उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा, कोतवाली में हुआ प्रदर्शन - बलरामपुर समाचार

यूपी के बलरामपुर में एक सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीट दिया. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका का घेराव कर लिया. सफाई कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा

By

Published : Feb 10, 2020, 7:58 PM IST

बलरामपुर:मामला नगर पालिका परिषद से जुड़ा है. आरोप है कि यहां तैनात एक सफाई कर्मचारी को एक दबंग ने पीट दिया. इतना ही नहीं दबंग सौरभ ने उसे जातिसूचक गालियां भी दीं. नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर कोतवाली को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र नगर के नई बस्ती मोहल्ला का है. यहां के रहने वाले रामाधीन सफाई कर्मचारी हैं जो अपना कार्य कर रहे थे. आरोप है कि इस बीच किसी बात को लेकर बेनीज्योत गांव निवासी सौरभ ने सफाई कर्मचारी को गाली दी और उसे पीट दिया.

सफाई कर्मचारी को दबंग ने पीटा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सफाई नायक से हुई मारपीट की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल, सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता की अगुवाई में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोरी लाल समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कार्य बंद कर नगर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी.

इसी मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से दबाव बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता भी कोतवाली में पहुंचे. भाजपा नेताओं ने सफाई कर्मचारियों पर सुलह को लेकर दबाव भी बनाया, लेकिन जब सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार और आंदोलन की चेतावनी दी. तब जाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

इस पूरे मामले पर एसपी देव रंजन वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी की तहरीर पर थाना-कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी अभी फरार चल रहा है. जिसकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: स्वयंसेवकों को देशभक्ति में रमने का पाठ पढ़ा गए प्रांत प्रचारक कौशलजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details