बलरामपुर:मामला नगर पालिका परिषद से जुड़ा है. आरोप है कि यहां तैनात एक सफाई कर्मचारी को एक दबंग ने पीट दिया. इतना ही नहीं दबंग सौरभ ने उसे जातिसूचक गालियां भी दीं. नगर पालिका के सफाई कर्मचारी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर कोतवाली को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र नगर के नई बस्ती मोहल्ला का है. यहां के रहने वाले रामाधीन सफाई कर्मचारी हैं जो अपना कार्य कर रहे थे. आरोप है कि इस बीच किसी बात को लेकर बेनीज्योत गांव निवासी सौरभ ने सफाई कर्मचारी को गाली दी और उसे पीट दिया.
सफाई नायक से हुई मारपीट की सूचना मिलने पर अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल, सफाई प्रभारी सुरेश गुप्ता की अगुवाई में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष किशोरी लाल समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए. आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कार्य बंद कर नगर कोतवाली का घेराव करने की चेतावनी दी.