बलरामपुर:मामला जिले के देवीपाटन ग्राम सभा का है. यहां तालाब स्थित है, जिसका सौंदर्यीकरण कई सालों से नहीं हो पाया है. इस तालाब के तीनों किनारों पर सरकारी प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाईस्कूल, मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल स्थित हैं. बारिश के मौसम में जलभराव अधिक हो जाने के कारण रास्तों में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं. इस कारण बच्चों का विद्यालय तक पहुंचना भी मुहाल हो जाता है. सबसे ज्यादा परेशानी जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को होती है, क्योंकि यहां पहुंचने के दोनों तरफ के रास्ते पूरी तरह से कट जाते हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी-
कई बार ऐसा हुआ है कि यहां पर आने-जाने वाले लोग गिर पड़े हैं. उनका हाथ पैर टूट चुका है, लेकिन प्रशासन किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहा है. ये हाल तब है जब जिले का देवीपाटन क्षेत्र मुख्यमंत्री के दूसरे गृह क्षेत्र के रूप में जाना जाता है.