बलरामपुर:आने वाले फरवरी माह में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा. इससे पहले विकास कार्यों मे तेजी लाकर इस वित्त वर्ष का बजट पूरी तरह प्रयोग में लाया जाए, इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली द्वारा विकास भवन सभागार में विकास कार्यों और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान सीडीओ ने कई अधिकारियों को उनके विभागों के योजनाओं में अच्छी प्रगति ना होने के कारण फटकार भी लगाई.
विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी, लोगों को मिले योजनाओं का लाभ:सीडीओ - budget 2020-21
आने वाले फरवरी माह में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा. इससे पहले विकास कार्यों में तेजी लाकर इस वित्त वर्ष का बजट पूरी तरह उपयोग में लाया जाए. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने विकास भवन सभागार में विकास कार्यों और निर्माण कार्यों की समीक्षा की.
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने नई सड़कों के निर्माण, चैड़ीकरण, सेतु के निर्माण की समीक्षा की. सीडीओ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ऑपरेशन कायाकल्प, हैंडपंप मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, सामूहिक विवाह योजना, खाद्यान्न वितरण, धान खरीद, पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, गन्ना मूल्य भुगतान, कौशल विकास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुद्रा योजना, विद्युतीकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा की. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
गोवंश ईयर टैगिंग के दिए निर्देश
सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर गोवंश ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए. सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी हैंडपंप की मरम्मत कराने और जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.
ये बोले मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष चल रही इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाओं को समय से पूरा करना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं में भी तेजी लाई जाए. जिससे आम जनता को इन योजनाओं का तेजी से लाभ मिल सके.