उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: सूबे के कद्दावर मंत्री के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी

यूपी के बलरामपुर जिले में प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. कपड़ा व्यवसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना कोतवाली बलरामपुर
थाना कोतवाली बलरामपुर

By

Published : Jun 10, 2020, 2:30 AM IST

बलरामपुरः प्रदेश सरकार के एक कद्दावर मंत्री के नाम पर ठगी का मामला सामने आ रहा है. इस बार गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर कपड़ा व्यवसायी से लाखों की ठगी की. पीड़ित कपड़ा व्यवसायी की तहरीर पर कोतवाली नगर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी ने खुद को बताया था मंत्री का रिश्तेदार
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि, कपड़ा व्यवसाी ताराचंद्र जैन ने कोतवाली नगर में तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि अशोक कुमार बौद्ध और चन्द्रिका चौहान नामक दो लोग पिछले 24 फरवरी को उसकी के दुकान पर आए और खुद को प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री का रिश्तेदार बताकर एक लाख 51 हजार रूपये का कपड़ा खरीदा और बिना बिल का दिए चले गए.

कपड़ा वितरित करने का बताया था प्रोग्राम
एसपी के मुताबिक दोनों जालसाजों ने कपड़ा व्यवसायी को बताया कि, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा आर्या का जिले में गरीबों को कपड़ा वितरित करने का प्रोग्राम है. इन कपड़ों को उसी कार्यक्रम में वितरित किया जाएगा. इसके बाद कपड़ों के बाबत जो भुगतान है, उसे समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा.

इसके बाद निर्धारित समय सीमा पर जब व्यवसायी को भुगतान नहीं मिला तो उसने स्थानीय अधिकारियों से सम्पर्क किया. इस दौरान पता चला कि जिले में कपड़ा वितरण का कोई कार्यक्रम है ही नहीं. जिन्होंने कपड़ा खरीदा है, वो दोनों एक शातिर ठग हैं, जो खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर ठगी करते हैं.

एक आरोपी अशोक कुमार बौद्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. पहले भी मंत्री रमापति शास्त्री के नाम पर इन्हीं दोनों ठगों ने ठगी की थी. इनके खिलाफ गौरा थाना क्षेत्र में मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details