बलरामपुर: सहारनपुर में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध शराब और प्रदेश भर के तमाम इलाकों में धधक रहीं भट्टियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है. इस विशेष अभियान को बलरामपुर जिले में भी चलाया गया. यहां पर भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब, लहन और भट्टियों को नष्ट किया गया.
अवैध शराब और उसके उत्पादन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान पर मीडिया को जानकारी देते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर और जिले में अवैध शराब के प्रति लगातार इनपुट के रिपोर्ट के आधार पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कानपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिलेभर के थानों में एक विशेष अभियान चलाया गया था. इनपुट की रिपोर्ट में कहा गया था कि अवैध शराब का धंधा भोर के समय से लेकर सुबह 8 बजे तक बड़े पैमाने पर फलता-फूलता है. हमने उसी समय अवैध शराब के धंधे पर चोट किया.