उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: जानिए... अपने 'ट्रम्प कॉर्ड' पर क्या बोले बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा - balrampur news

शुक्रवार को जिले की लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कुछ लोग मेरे बाहरी होने या पैसा देकर टिकट लाने की बात को मतदाताओं के बीच फैला रहे हैं.

बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा

By

Published : Apr 21, 2019, 9:49 AM IST

बलरामपुर: बसपा गठबंधन के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने शुक्रवार अपना नामांकन दाखिल किया. वह सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पर्चा दाखिल करने पहुंचे. नामांकन दखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहा हूं.

बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने मीडिया से की बातचीत.

मीडिया से बात करते हुए जानिए क्या कहा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा ने

  • जिले के विकास के लिए वह तमाम काम करेंगे. जो यहां के लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने का काम करेंगा.
  • उन्होंने कहा यहां के लोगों के लिए स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि की समस्याओं को हल करने का काम करूंगा.
  • उन्होंने कहा रिंग रोड और बहराइच-खलीलाबाद रेललाइन को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.
  • उन्होंने कहा सपा-बसपा गठबंधन इस चुनाव में जीतेगा और जो लोग मेरे बाहरी होने या पैसा देकर टिकट लाने की बात को मतदाताओं के बीच फैला रहे हैं.
  • वहीं राम शिरोमणि वर्मा से सपा के पूर्व सांसद रहे और कई दल बदल चुके रिजवान जहीर के बसपा को के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि रिजवान जहीर को हमारे मंडल कोऑर्डिनेटर मनाने में सफल रहे हैं यह कोई ट्रंप कार्ड नहीं है. हम बस यही चाहते हैं कि इस चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन सबसे ऊंचाई पर पहुंचे.
  • रिजवान जहीर के बसपा में शामिल होने की घोषणा जल्द से जल्द हो जाएगी. बस आप देखते जाइए सारी चीजें हमारे पक्ष में होंगी.
  • वह लोग मेरे विरोधी हैं. विरोधियों का काम कुछ भी कहना होता है. हमें या हमारे वोटर्स को उनसे घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details