उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: दो भाइयों के विवाद में गई बड़े भाई की जान - भाई ने ली भाई की जान

जिले के एक घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर दो भाइयों में बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से मारकर हत्या कर दी.

शादी के बीच हुआ दो भाई में विवाद.

By

Published : Jun 26, 2019, 7:57 AM IST

बलरामपुर: जिले में मंगलवार को शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से मारकर हत्या कर दी. जहां एक तरफ घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं इस घटना से खुशी भरे माहौल में सन्नाटा पसर गया.

शादी के बीच मातम का माहौल

  • ग्राम चरनगहिया के रहने वाले राजकिशोर के भाई उदय राज के बेटे की शादी का कार्यक्रम चल रहा था.
  • खुशी के माहौल में शराब के नशे में धुत दो भाइयों के बीच हंगामा शुरू हो गया.
  • मामला इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई की ईंट से मारकर हत्या कर दी.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
    शादी के बीच खूनी संघर्ष में भाई ने ली भाई की जान.

घर में शादी का माहौल था. सभी लोग हंसी खुशी से काम कर रहे थे. इसी बीच शराब पीकर यहां पर हंगामा शुरू कर दिया. ईंट से मारपीट में मेरे पिता की मौत हो गई.
- मृतक की बेटी

मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-देव रंजन वर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details