उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बलरामपुर जनपद की सीमाएं सील - कोरोना पॉजिटिव केस

बलरामपुर जिले से सटे गोंडा जिले में कोविड 19 पॉजिटिव केस पाए जाने पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. हालांकि अभी तक जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है.

बलरामपुर जनपद की सीमाएं सील
बलरामपुर जनपद की सीमाएं सील

By

Published : Apr 19, 2020, 10:35 AM IST

Updated : May 28, 2020, 5:24 PM IST

बलरामपुर: जिले में अभी तक कोरोना वायरस यानि कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित मरीज नहीं मिला है. अब तक 155 सैंपलों को जांच के लिए भेजा जा चुका है. जिनमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन जिले से सटे गोंडा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज मिला है. जिसके कारण जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है.

सीमाएं की गईं सील
जिले में सीमाओं को सील करने के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि नेपाल बॉर्डर से लेकर अन्य जिलों से लगने वाली सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने की अनुमति मेडिकल जांच के साथ दी जा रही है, जिनके पास आवश्यक काम के लिए पास है. इसके साथ ही जिले के सभी चेकपोस्ट पर मेडिकल टीमों की तैनाती की गई है. जिससे आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा सके और उनका रिकॉर्ड रखा जा सके.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान तमाम सामाजिक संगठनों की तरफ से सतर्कता व जागरूकता फैलाने का काम भी किया जा रहा है. गोंडा व अन्य जिलों से आकर यहां ड्यूटी करने वाले लोगों या यहां से किसी दूसरे जनपद जाने वाले लोगों को कहा गया है कि उन्हें बार-बार आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब जैसे अतिप्रभावित प्रदेशों से आने वाले लोगों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. ऐसे प्रदेशों से आने वाले लोगों का सबसे पहले मेडिकल चेकअप किया जाता है. आवश्यकता होने पर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाता है. कहा कि हम मंडी परिषद में आने वाले सभी तरह के ट्रक चालकों की जांच पड़ताल कर रहे हैं.


Last Updated : May 28, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details