बलरामपुर:जिले में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से ठीक पहले डॉग स्क्वायड और सुरक्षा में लगे जवानों ने मंच के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां चेकिंग के दौरान शिलान्यास स्थल पर एक गड्ढे पर सबकी नजरें टिक गईं. वहीं इसके बाद उस स्थान की सघन जांच की गई, जहां कुछ भी नहीं मिला.
सीएम योगी के कार्यक्रम के ठीक पहले क्यों एक गढ्ढे पर टिक गईं बीडीएस की निगाहें? - बलरामपुर
यूपी के बलरामपुर जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. यहां चेकिंग के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सबकी नजरें शिलान्यास स्थल पर बने एक गड्ढे पर टिक गईं.
दिखा कुछ ऐसा कि थम गईं आंखें
भव्य रूप से तैयार किए गए मंच के पास बने शिलान्यास और पूजन स्थल के पास एक गड्ढा दिखा, जिसमें बम डिफ्यूजन स्क्वाड को कुछ संधिग्ध नजर आया. इस कारण गड्ढे को बार-बार चेक किया गया, लेकिन सुरक्षा में तैनात टीमों को कुछ हासिल नहीं हो रहा था. इसके बाद सुरक्षा में लगे जवानों ने मजदूर को बुलाकर गड्ढे की खोदाई भी करवाई. साथ ही बिछाए गए मैट और गद्दों को हटाकर जांच की गई, जहां गड्ढे की खुदाई के बाद वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
निशाने पर रहते हैं सीएम योगी
दरअसल, अपने सख्त तेवर और कड़े फैसलों के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ तमाम आतंकी संगठनों के निशाने पर रहते हैं. इस कारण सीएम योगी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन किसी तरह की कोई चूक करना नहीं चाह रहा था.