उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान

यूपी के बलरामपुर में रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान 28 लोगों ने रक्तदान किया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदाननेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान

By

Published : Jan 24, 2021, 5:47 PM IST

बलरामपुरःनेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125 वीं जयंती के मौके पर युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंदिर तुलसीपुर में रविवार को रक्तदान शिविर लगाकर पराक्रम दिवस मनाया गया. शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उप जिलाधिकारी विनोद सिंह, तहसीलदार केजी त्रिपाठी, थाना प्रभारी अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से मां गायत्री के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया.

'रक्तदान महादान'
विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने मौजूद रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सुभाष चन्द्र बोस को वास्तविक श्रद्धांजलि रक्तदान करके युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार निरंतर सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता देता रहता है. उपजिलाधिकारी विनोद सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे मानवता की सेवा होती है और पुण्य का फल प्राप्त होता है.

रक्तदाताओं का तिलक लगाकर किया स्वागत
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तहसीलदार व थाना प्रभारी ने रक्तदान का लाभ बताते हुए उसके महत्त्व पर प्रकाश डाला. अतिथियों द्वारा रक्तदानियों को तिलक लगाकर रक्तदान वाहन तक पहुंचाया. वहीं उनका जूस पिलाकर उत्साह वर्धन भी किया. इस दौरान कार्यक्रम में जिला संयोजक सत्य प्रकाश शुक्ला, गुलाबचंद भारती ब्लॉक प्रभारी कन्हैया लाल वर्मा, संयोजक प्रभाकर बबलू, नगर प्रभारी आकाश जायसवाल द्वारा आये अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया गया. शिविर में काशी प्रसाद तिवारी, नीरज गुप्ता, अजय गुप्ता,राजन सोनी, संजय प्रजापति, रविकांत, मनीष, रजनीश, निशांत तिवारी सहित 28 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ के नगर सह प्रभारी अवधेश गुप्ता ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details