बलरामपुर:बलरामपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या (BJP worker crushed to death by tractor) कर दी गई. जिले के हरैया थाना क्षेत्र निवासी भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण प्रसाद शुक्ला बाइक से जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया. हालांकि पहले तो यह एक हादसा लगा, लेकिन जब ट्रैक्टर चालक ने बाइक में दोबारा टक्कर मारी तो भाजपा कार्यकर्ता अपनी जान बचाने को धान की खेतों में भागने लगे. ऐसे में उन्हें खेतों में दौड़ता देख ट्रैक्टर चालक उनका पीछा करने लगा और आखिरकार दबंग ने उन्हें रौंदकर मार डाला.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रैक्टर वहां से भागने लगा, लेकिन फसल की वजह से उसे गड्ढा नहीं दिखा और ट्रैक्टर गड्ढे में गिर गया. ऐसे में आरोपी ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर फरार हो निकला. घटना की सूचना मिलते ही मोहलूपुरवा, भड़सहिया व बल्दीडीह सहित दर्जनों गांव के लोग वहां इकट्ठा हो गए.
भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या वहीं, मृतक भाजपा कार्यकर्ता के शव को भड़सहिया बाजार में रख स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके कारण वहां जाम लगने से राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उक्त घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस पहुंची.
इसे भी पढ़ें -लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: प्रमुख आरोपी सुमित जायसवाल समेत चार लोग गिरफ्तार
लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ रहे. हालांकि, काफी मान-मुनव्वल के बाद हर्रैया सतघरवा थाने पर तहरीर दी गई, जिसके आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.
बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या धान के जिस खेत से भाजपा कार्यकर्ता केपी शुक्ला का शव बरामद हुआ है. वहां की फसल ट्रैक्टर से रौंदी हुई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि ट्रैक्टर चालक उनकी हत्या करने के लिए ही आया था. ग्रामीणों ने बताया कि केपी शुक्ला भाजपा के कार्यकर्ता और शक्ति केंद्र संयोजक थे. वे भड़सहिया से अपने गांव बल्दीडीह जा रहे थे, तभी उनकी हत्या कर दी गई.
परिजनों के अनुसार मृतक कृष्ण प्रसाद शुक्ला को जब यह महसूस हुआ कि महज दुर्घटना नहीं है, बल्कि उनकी हत्या का प्रयास है तो उन्होंने सड़क से उठकर पास के धान के खेत में भागकर जान बचाने की कोशिश की. लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को सड़क से खेतों की ओर मोड़ दिया और खेत में दौड़कर उन्हें ट्रैक्टर से कुचल उनकी हत्या कर दी.
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता के मौत का जो भी कारण रहा हो, उसकी तह तक जाया जाएगा और पूरी जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.