उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में विजय लक्ष्य महिला सभा का आयोजन - up news

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए विजय लक्ष्य महिला सभा का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं और नीतियों को बताकर वोट देने की बात की गई.

भारतीय जनता पार्टी

By

Published : Apr 1, 2019, 7:34 AM IST

बलरामपुर: रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तुलसीपुर नगर में बुद्धा मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मलेन का नाम विजय लक्ष्य महिला सम्मेलन दिया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगीता यादव शामिल हुईं जो गोरखपुर के एक विधानसभा से विधायक हैं और प्रदेश महिला कार्यकारिणी की जिम्मेदार नेता हैं.

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख मतदाता हैं, जिनमें तकरीबन 9 लाख महिला मतदाता हैं. इन महिला मतदाताओं पर सभी पार्टियों की नजर रहती है. बलरामपुर जिले में इनको अपने पक्ष में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी बाजी मारती दिखाई दे रही है. रविवार को बीजेपी ने तुलसीपुर के बुद्धा मैरिज लॉन में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें जिले के सभी विधायक और वर्तमान सांसद सहित महिला मोर्चा की तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.

विजय लक्ष्य महिला सभा का आयोजन

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गोरखपुर से आई संगीता यादव ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनेक योजनाओं को संचालित किया. जैसे उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि तमाम योजनाओं को संचालित किया. इससे महिलाओं को अधिक लाभ हुआ है.

भाजपा सांसद व भाजपा प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने मंच से बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास हो रहा है. मां-बहन, बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए हमारी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है. भाजपा सरकार ने तमाम लाभकारी योजनाओं को संचालित किया, जिससे महिलाएं लाभांवित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं लाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है.

भाजपा द्वारा आयोजित विजय लक्ष्य महिला सम्मेलन में तकरीबन 2 हजार से अधिक की संख्या में महिलाओं की उपस्थित रही. उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं और नीतियों को सुना और भाजपा सरकार की उपलब्धियों को सुनकर प्रभावित नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details