बलरामपुर: उत्तर भारतीयों के सम्मान में आजकल भारतीय जनता पार्टी से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए आने के ऐलान के बाद से राजनीति चरम पर है. बुधवार को बलरामपुर दौरे आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने राज ठाकरे को रावण से ज्यादा अत्याचारी बताया. उन्होंने कहा है कि उत्तर भारतीयों पर जितना अत्याचार राज ठाकरे ने किया, उतना अत्याचार तो रावण ने भी नहीं किया. सांसद बृज भूषण सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने चुनाव में जब राज ठाकरे को उखाड़ कर फेंक दिया तो अपनी राजनीतिक की दुकान चलाने के लिए अजान और हनुमान चालीसा का मुद्दा लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा करें, हमें कोई आपत्ति नहीं. लेकिन, जब तक उतर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने दिया जाएगा.