उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज ठाकरे पर बरसे बृजभूषण सिंह, बोले- रावण से ज्यादा अत्याचारी मनसे प्रमुख - बृजभूषण सिंह का राज ठाकरे पर हमला

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे पर जमकर बरसे. उन्होंने राज ठाकरे को रावण से ज्यादा अत्याचारी बताया. बीजेपी सांसद आज बलरामपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

राज ठाकरे पर बरसे बृजभूषण सिंह
राज ठाकरे पर बरसे बृजभूषण सिंह

By

Published : May 12, 2022, 1:33 PM IST

बलरामपुर: उत्तर भारतीयों के सम्मान में आजकल भारतीय जनता पार्टी से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन के लिए आने के ऐलान के बाद से राजनीति चरम पर है. बुधवार को बलरामपुर दौरे आए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा. उन्होंने राज ठाकरे को रावण से ज्यादा अत्याचारी बताया. उन्होंने कहा है कि उत्तर भारतीयों पर जितना अत्याचार राज ठाकरे ने किया, उतना अत्याचार तो रावण ने भी नहीं किया. सांसद बृज भूषण सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने चुनाव में जब राज ठाकरे को उखाड़ कर फेंक दिया तो अपनी राजनीतिक की दुकान चलाने के लिए अजान और हनुमान चालीसा का मुद्दा लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा करें, हमें कोई आपत्ति नहीं. लेकिन, जब तक उतर भारतीयों से माफी नहीं मांगते हैं, उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने दिया जाएगा.

एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे पर साधा निशाना.

यह भी पढ़ें:आजम खां को मिला मायावती का साथ, कहा-यूपी सरकार अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही द्वेषपूर्ण कार्रवाई

बीजेपी सांसद ने कहा कि राज ठाकरे कभी अपने दरबे से बाहर नहीं निकले हैं. पहली बार महाराष्ट्र से बाहर निकल रहे हैं. उन्हें दुनिया मालूम पड़ जाएगी. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे की यह यात्रा धार्मिक नहीं राजनीतिक है. वे इस यात्रा के जरिए अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वे बिना माफी मांगे राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे. कहा कि उनके 5 लाख लोग अयोध्या और लखनऊ में उनके स्वागत के लिए तैयार बैठे हैं. अयोध्या और लखनऊ पूरी तरह बुक हो चुकी है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मांग की कि जो लोग भड़काऊ बयान देते हैं, उनकी सुरक्षा वापस ली जाए. अगर ऐसा हो जाए तो गलत बयान देने वालों पर लगाम लग जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details