उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक सप्ताह में दो मासूमों को तेंदुए ने बनाया निवाला, वन विभाग के अधिकारियों पर बीजेपी विधायक, कहा-गोली मार दो - लाल नगर सिपहिया गांव में आदमखोर तेंदुए

बलरामपुर में आदमखोर तेंदुए (Man eating leopard in Balrampur) ने एक सप्ताह में दो मासूमों को अपना निवाला बनाया है. बीजेपी विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर जल्द मुआवजा दिलाने की बात की. साथ ही तेंदुए को शूट (Demand to shoot leopard in Balrampur) करने की मांग सरकार से की है.

Etv Bharat
मृतक मासूमों के परिजनों से मिले बीजेपी विधायक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 8:13 PM IST

भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने दी जानकारी

बलरामपुर: जिले के सोहेलवा वन क्षेत्र से सटे गांवों में आदमखोर तेंदुए ने कई मासूमों को अपना निवाला बनाया है. इससे ग्रामीणों में दहशत के साथ - साथ आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों के लगातार बढ़ रहे आक्रोश के कारण वन विभाग की चिंताएं बढ़ती जा रही है. मासूमों की मौत से जनप्रतिनिधियों के माथे पर भी चिंताओं की लकीरें बढ़ने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के तुलसीपुर क्षेत्र के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने आदमखोर तेंदुए को पकड़ने या गोली मारने की मांग की है.

क सप्ताह में लाल नगर सिपहिया गांव में आदमखोर तेंदुए ने दो मासूमों को अपना निवाला बनाया है. क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला मृतक बच्चो के परिवारों से मिलने सोमवार को उनके गांव पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. विधायक ने जंगल से सटे गांव का जायजा भी लिया. विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उनका ढाढस बंधाया. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस पीड़ा की घड़ी में सब उनके साथ खड़े है. सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा.

इसे भी पढ़े-तेंदुए ने 6 वर्षीय मासूम को बनाया निवाला, गन्ने के खेत में मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश

भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि विभागीय जटिलताओं के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे है. आदमखोर हो चुके तेंदुए को तत्काल पकड़ा जाये या उसे शूट कर दिया जाये. एक सप्ताह में एक गांव से दो मासूमों को तेंदुए द्वारा उठा ले जाना दुखद है. यदि पिंजरा लगा दिया जाता और वन विभाग सक्रिय होता, तो शायद इन घटनाओं को रोका जा सकता था. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार गांव में कैंप कर तेंदुए के दहशत को खत्म करने का कार्य करें.

यह भी पढ़े-खेत में काम कर रही महिला को तेंदुए ने बनाया निवाला, गांव में पहुंची वन विभाग की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details