बलरामपुर: जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना को लेकर बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह ने मतगणना को प्रभावित करने और अपनी भाभी निर्दलीय प्रत्याशी रेनू सिंह को जबरन चुनाव जिताने के लिए गैंसडी मतगणना स्थल पर विवाद और मारपीट की.
ये लड़ रहे हैं चुनाव
मामला तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 10 पिपरहवा बिशुनपुर से जुड़ा हुआ है. यहां से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह की भाभी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी रेनू सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. इसी वार्ड से सपा समर्थित प्रत्याशी नूतन सिंह चुनाव लड़ रही हैं. नूतन सिंह के पति आनंद सिंह ने आरोप लगाया है कि सोमवार तड़के गैसड़ी के बीजेपी विधायक शैलेश कुमार अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद नूतन सिंह के एजेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें मतदान स्थल से भगा दिया. विधायक और उनके समर्थक काफी देर तक मतगणना स्थल पर विवाद करते रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी भाभी रेनू सिंह के पक्ष में जीत दिलाने के उद्देश्य से मतगणना को प्रभावित किया.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम