उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में भाजपा विधायक पर मतगणना प्रभावित करने का आरोप - affected counting of zilla panchayat election votes

बलरामपुर के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र वार्ड नंबर 10 पिपरहवा बिशुनपुर से सपा समर्थित प्रत्याशी नूतन सिंह ने भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह पर मतगणना प्रभावित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी विधायक पर अपनी भाभी रेनू सिंह (निर्दलीय प्रत्याशी) को जीत दिलाने के उद्देश्य से मतगणना स्थल पर मारपीट और हंगामा करने का आरोप है.

भाजपा विधायक पर मतगणना प्रभावित करने का आरोप,
भाजपा विधायक पर मतगणना प्रभावित करने का आरोप,

By

Published : May 4, 2021, 10:34 AM IST

बलरामपुर: जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना को लेकर बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगा है. आरोप है कि बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह ने मतगणना को प्रभावित करने और अपनी भाभी निर्दलीय प्रत्याशी रेनू सिंह को जबरन चुनाव जिताने के लिए गैंसडी मतगणना स्थल पर विवाद और मारपीट की.


ये लड़ रहे हैं चुनाव

मामला तुलसीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 10 पिपरहवा बिशुनपुर से जुड़ा हुआ है. यहां से भाजपा विधायक शैलेश कुमार सिंह की भाभी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी रेनू सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. इसी वार्ड से सपा समर्थित प्रत्याशी नूतन सिंह चुनाव लड़ रही हैं. नूतन सिंह के पति आनंद सिंह ने आरोप लगाया है कि सोमवार तड़के गैसड़ी के बीजेपी विधायक शैलेश कुमार अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद नूतन सिंह के एजेंट के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें मतदान स्थल से भगा दिया. विधायक और उनके समर्थक काफी देर तक मतगणना स्थल पर विवाद करते रहे. इस दौरान उन्होंने अपनी भाभी रेनू सिंह के पक्ष में जीत दिलाने के उद्देश्य से मतगणना को प्रभावित किया.

इसे भी पढ़ें-सोनभद्र में चुनाव परिणाम में धांधली का आरोप, स्टेट हाइवे जाम


मतगणना निरस्त करवाने की मांग

प्रत्याशी के पति आनंद सिंह ने जिलाधिकारी, राज्य चुनाव आयोग, मुख्यमंत्री समेत तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए ये मांग की है कि मौजूदा समय में चल रही मतगणना को निरस्त करवाया जाए. दोबारा किसी अन्य जगह आला अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष तरीके से फिर मतगणना करवाई जाए.

इसे भी पढ़ें-सपा विधायक ने मतगणना में लगाया हेरफेर का आरोप, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

डीएम श्रुति ने बताया कि मतगणना स्थल पर विवाद की सूचना मिली थी, लेकिन किसी ने भी मतगणना प्रक्रिया को प्रभावित नहीं किया. उन्होंने कहा कि विवाद करने वालों को तत्काल यहां से हटा दिया गया था. डीएम ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details