उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोज पप्पू हत्याकांड: भाजपा नेता ने की पीड़ित परिवार का सुरक्षा बढ़ाने की मांग - बलरामपुर सपा नेता की हत्या

फिरोज पप्पू हत्याकांड के बाद सियासी भूचाल आ गया है. तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख व बीजेपी नेता प्रवीण सिंह विक्की ने समाजवादी पार्टी के नेता व तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू के परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग बलरामपुर पुलिस अधीक्षक से की.

firoz pappu murder case balrampur update
firoz pappu murder case balrampur

By

Published : Jan 12, 2022, 5:47 PM IST

बलरामपुर: समाजवादी पार्टी के नेता व तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के 8 दिन बाद भी तुलसीपुर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. विभिन्न दलों के क्षेत्रीय नेता लगातार फिरोज पप्पू के घर पहुंच रहे हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं. पुलिस ने वारदात के छठे दिन हत्या में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया था.

जानकारी देते भाजपा नेता व तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की

फिरोज पप्पू हत्याकांड में बाहुबली नेता का नाम सामने आने के बाद से परिवार के लोग काफी डरे हुए हैं. परिवार के लोग और क्षेत्रीय नेता पुलिस से परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बलरामपुर में सपा नेता की हत्या के बाद उनकी पत्नी कहकशां फिरोज (नगर पंचायत अध्यक्ष) की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. घर के बाहर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. फिरोज पप्पू के चचेरे भाई ने बताया कि वारदात के बाद से सभी लोग भयभीत हैं. दी गयी सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है.


तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर से दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए हैं. एहतियातन नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. सुरक्षा बढ़ाने को लेकर विचार किया जा रहा है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार है. फिरोज पप्पू के घर पहुंचे भाजपा नेता व तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की ने परिजनों को सांत्वना दी और हत्या की निंदा की.

भाजपा नेता व तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रवीण सिंह विक्की ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मौजूदा सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. परिवार की सुरक्षा और बढ़ाई जाये. सपा नेता फिरोज पप्पू की 4 जनवरी को उनके घर के बाहर ही अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या की थी. पुलिस ने 10 जनवरी को पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी सहित छह लोगों को हत्या मामले में गिरफ्तार किया था

ये भी पढ़ें- रायबरेली: बैंक पीओ की गोली मारकर हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

फिरोज पप्पू की पत्नी कहकशां मौजूदा समय में फिरोज नगर पंचायत अध्यक्ष हैं. फिरोज पप्पू चार महीने पहले लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 लड़ना चाहते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details