बलरामपुर:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कर्मभूमि बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के जिला मुख्यालय अटल भवन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही संयुक्त जिला चिकित्सालय में एक ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया. इसमें 10 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 10 यूनिट खून देकर 'रक्तदान-महादान' का संदेश दिया.
बलरामपुर में मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए भाजपा नेता, पूर्व क्रिकेटर और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान बलरामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर के ब्लड बैंक में फीता काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया. बलरामपुर सदर से विधायक पलटू राम ने ब्लड डोनेट कर इस कैंप का विधिवत शुभारंभ किया.
इस दौरान चेतन चौहान ने ब्लड डोनेट कर रहे सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए उन्हें फल और जूस भी दिया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस देश सहित पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है, इसलिए हम एक सप्ताह तक उनका जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस एक सप्ताह के दौरान हम रोज नए-नए कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों के बीच यह संदेश देना चाहते हैं कि यदि गरीब घर का कोई बच्चा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो देश का कोई भी सामान्य नागरिक इस पद तक पहुंच सकता है. वह अपनी मेहनत से खुद को सफल साबित कर सकता है.
इसे भी पढ़ें-PM मोदी के जन्मदिन का जश्न, काशी में काटा गया 69 किलो का लड्डू केक