बलरामपुर : क्रिकेट में सट्टा लगाने की लत में एक बैंक प्रबंधक अपराधी बन गया. पहले क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाया और जब हार गया तो खाताधारकों की जमा करने के मिले लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. गबन का खुलासा होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बैंक प्रबंधक को कोलकाता के एक होटल से गिरफ्तार किया है.
मामला बलरामपुर जिले के इटईरामपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा का है. बताया जा रहा है कि सूरज कुमार निवासी सुभाषनगर, पूर्णिया बिहार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा ईटईरामपुर में बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत था. उसे ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा खेलने की आदत थी. बैंक में कुछ खाताधारकों ने रुपये जमा किए थे. जिसे निकालने के लिए कुछ खाताधारक बैंक पहुंचे तो पता लगा कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं. खाताधारकों ने हंगामा किया तो जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि बैंक प्रबंधक ने खाताधारकों से रुपये लेने के बाद रसीद ही नहीं दी. इस तरह करीब 18 लाख 47 हजार रुपयों का गबन कर लिया गया. बैंक प्रबंधक की तलाश की जाने लगी तो वह फरार हो गया. इसके बाद बैंक कैशियर पीयूष शर्मा की तरफ से बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ 30 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया.