उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट में सट्टा लगाने की लत में बैंक मैनेजर ने खाताधारकों के हड़प लिए 18 लाख रुपये, कोलकाता में गिरफ्तार - बैंक प्रबंधक गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के इटईरामपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा का प्रबंधक क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाने की लत में खाताधारकों के 18 लाख रुपये गबन कर फरार हो गया. खाताधारकों की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया है. Bank Manager Arrested

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 5:43 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में सट्टेबाज बैंक प्रबंधक.

बलरामपुर : क्रिकेट में सट्टा लगाने की लत में एक बैंक प्रबंधक अपराधी बन गया. पहले क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा लगाया और जब हार गया तो खाताधारकों की जमा करने के मिले लाखों रुपये लेकर फरार हो गया. गबन का खुलासा होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बैंक प्रबंधक को कोलकाता के एक होटल से गिरफ्तार किया है.

मामला बलरामपुर जिले के इटईरामपुर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा का है. बताया जा रहा है कि सूरज कुमार निवासी सुभाषनगर, पूर्णिया बिहार प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा ईटईरामपुर में बैंक प्रबंधक के रूप में कार्यरत था. उसे ऑनलाइन क्रिकेट में सट्टा खेलने की आदत थी. बैंक में कुछ खाताधारकों ने रुपये जमा किए थे. जिसे निकालने के लिए कुछ खाताधारक बैंक पहुंचे तो पता लगा कि उनके खाते में पैसे नहीं हैं. खाताधारकों ने हंगामा किया तो जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पता चला कि बैंक प्रबंधक ने खाताधारकों से रुपये लेने के बाद रसीद ही नहीं दी. इस तरह करीब 18 लाख 47 हजार रुपयों का गबन कर लिया गया. बैंक प्रबंधक की तलाश की जाने लगी तो वह फरार हो गया. इसके बाद बैंक कैशियर पीयूष शर्मा की तरफ से बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ 30 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू शुरू किए. मोबाइल लोकेशन और सुरागरसी के आधार पर पुलिस टीम कोलकाता पहुंची तथा सियालदाह स्टेशन के पास एक होटल से गुरुवार को आरोपी शाखा प्रबंधक सूरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गैेडासबुजुर्ग थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद ने बताया कि आरोपी बैंक मैनेजर को न्यायलय भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि क्रिकेट में सट्टा लगाने में हार के कारण उसके द्वारा 14 लाख रुपये की हेराफेरी की गई है. मामले की जांच की जा रही है. इस बात की संभावना है कि अन्य बैंक ग्राहकों के पैसे भी गबन किए गए हो, जांच के बाद स्थिति साफ ही पाएगी.

यह भी पढ़ें : PNB बैंक शाखा प्रबंधक की हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

सेंट्रल बैंक की शाखा से लाखों रुपए उड़ाने वाले उपशाखा प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

Last Updated : Jan 12, 2024, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details