उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब घर से बाहर जाएं, मॉस्क जरूर लगाएं, एसपी ने महामारी से सुरक्षित रहने के बताए उपाय - balrampur sp dev ranjan verma

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में आज एसपी देव रंजन वर्मा ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क बांटा. साथ ही लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रहने के विभिन्न उपाय भी बताएं.

balrampur news
ग्रामीणों को बांटा मास्क

By

Published : Apr 13, 2020, 9:44 PM IST

बलरामपुर: एसपी देव रंजन वर्मा ने आज कोरोना वायरस बचाव अभियान के तहत बलरामपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के मण्डी शाखा पर रुपये निकालने आए ग्रामीणों में मास्क वितरित किए. इस दौरान एसपी ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. लेकिन मॉस्क पहन कर हम अपने आप को इस महामारी से बचा सकते हैं.

ग्रामीणों को बांटा मास्क

क्यों शुरू की गई यह कवायद
एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश सरकार द्वारा घर से बाहर निकलने पर हर व्यक्ति को मॉस्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी हो सकती है. कोरोना से बचने के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने के बारे में जागरूक कर रही है.

इसके प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर और पम्पलेट का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें यह भी बताया जा रहा है कि बाजार में मॉस्क न मिलने पर उसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है. इसके लिए मोटे फैब्रिक, काटन टी शर्ट या बनियान के कपड़े को काटकर मॉस्क बना सकते हैं. मोटा फैब्रिक होने से वह सुरक्षित रहेगा और उसे धोने में भी आसानी होगी. इस दौरान एसपी के साथ-साथ मीडिया कर्मियों ने भी बैंक शाखा पर आए लोगों में मास्क बांटने का काम किया.

दोबारा पहन सकते हैं मास्क
कोरोना वायरस बचाव अभियान के नोडल डॉक्टर एके सिंघल ने बताया कपड़े से बने मास्क को साबुन और गरम पानी में अच्छे से धोएं और इसे धूप में कम से कम 5 घंटे तक सूखने दें. यदि धूप उपलब्ध नहीं है तो मास्क को प्रेशर कुकर में पानी डालें और इसे कम से कम 10 मिनट तक उबालें और सूखने दें. पानी में नमक डालना बेहतर रहेगा. प्रेशर कुकर न होने पर कपड़े के मास्क को 15 मिनट तक गर्म पानी में भी उबाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि परिवार के हर सदस्य के पास कम से कम दो मास्क होने चाहिए. ताकि एक को पहन सकें और दूसरे को धोकर सुखा सकें.

ग्रामीणों को बांटा मास्क
इन बातों का रखें ध्यानडॉ. एके सिंघल ने बताया कि मॉस्क को पहनने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं या सैनिटाइजर से साफ करें. इसका भी ध्यान रखें कि मॉस्क चेहरे पर अच्छी तरह से फिट हो तथा किनारों से कोई गैप न हो. मॉस्क के सामने की सतह को न छुएं और उतारते समय इसे पट्टी की तरफ से पीछे से निकालें. हमेशा पट्टी को नीचे और उसके बाद ऊपर की तरफ से खोलें. उतारने के बाद मॉस्क को तुरंत साबुन के घोल या उबलते पानी में डालें. उन्होंने बताया कि मॉस्क को हटाने के बाद हाथों को 40 सेकण्ड तक साबुन व पानी से धोएं या तो अल्कोहल वाले सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें.ये सावधानियां जरूरी हैंडॉ. सिंघल ने बताया कि मॉस्क हमारे लिए तभी प्रभावी हो सकता है, जब उसे इस्तेमाल करने के साथ-साथ साबुन और पानी से लगभग 30 सेकेंड तक हाथों को धोया जाए. हर समय दूसरे व्यक्ति से दो मीटर की दूरी बनाकर रखें. बाहर से घर आने पर हाथों को अच्छे से धोएं तथा अपने चेहरे या आंख को न छुएं. ये सभी उपाय अपनाने से हम कोरोना महामारी को फैलने से रोक सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details