बलरामपुर: जिला प्रशासन और पुलिस ने शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जिले के 13 थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शातिर अपराधी व माफियाओं की गोपनीय सूची बनाने के निर्देश दिये थे. इस सूची में प्रशासन के सहयोग से अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का ब्यौरा भी तैयार कराया गया. अब जिला प्रशासन ने अपराधियों की अवैध सम्पत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिला प्रशासन ने उतरौला थाना क्षेत्र के गैंगस्टर अहमद सई की उतरौला के बढ़या पकड़ी व महादेव मिश्र गांव स्थित 91 लाख की सम्पत्ति कुर्की की. वहीं एक दिन पहले थाना कोतवाली उतरौला की टीम ने शातिर अपराधी अहमद सई की दो मंजिला मकान 1350 वर्ग फीट जमीन पर व 60 लाख के 1200 वर्ग फीट का प्लाट को कुर्की कर जब्त कर लिया.
इसके बाद बलरामपुर कोतवाली देहात क्षेत्र के महादेव मिश्र गांव में स्थित गैगेस्टर अहमद सई की पहली पत्नी हबीबुलनिशा के नाम से दर्ज गाटा संख्या-842 को जब्त किया गया. इसका क्षेत्रफल 840 वर्ग फुट है. वहीं दूसरी पत्नी नसीमुन के नाम दर्ज गाटा संख्या-278, क्षेत्रफल 1680 वर्ग फुट को भी जब्त किया गया, इसकी कीमत करीब 31 लाख रुपये बताया जा रहा है.
थाना कोतवाली देहात निवासी अपराधी चित्रसेन प्रसाद शुक्ला उर्फ मालिक की गाटा संख्या 1166, क्षेत्रफल 0.1820 हेक्टेयर, गाटा संख्या 316 की 0.020 हेक्टेयर, गाटा संख्या 416 की क्षेत्रफल 0.1950 हेक्टेयर, गाटा संख्या 413 क्षेत्रफल 00.1780 हेक्टेयर को कुर्की कराने के लिए मुनादी कराई गई. साथ ही एक जाइलो कार UP 47 D 9570, इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 95 लाख 37 हजार 900 रुपये है. इस संपत्ति को जब्त करने के लिए मुनादी कराते हुए कुर्क किया गया.
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल है. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि आगे भी अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. अपराध जगत से अवैध रूप से धन का अर्जन करने वालों को निश्चित रूप से चिह्नित कर सख्त कार्रवाी की जाएगी.