बलरामपुर: 26 दिसंबर रविवार को जनपद के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के रूप नगर ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े हत्या मामले का पुलिस खुलासा कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मिली सूचना पर महाराजगंज तराई प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ ग्राम रूपनगर के निकट खरझार नाला के पास छिपे अपराधी शिवनरायन उर्फ इस्वी यादव को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जहां पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफल हुए. आरोपी के पास से एक तमंचा, 2 खोखा और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा उर्फ मिठाई लाल का भाइयों के साथ मिलकर 26 दिसंबर को खेत के पास हत्या कर दी थी.