बलरामपुर:पुलिस ने इस वारदात में आरोपियों का सहयोग करने वाले दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके गिरफ्तारी हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के पास बलदेव नगर चौराहे से की गई. एसपी हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिस दिन वारदात हुई थी, उसी दिन तीन स्पेशल टीमों का गठन करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें रवाना कर दिया गया था.
भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - up latest news
यूपी के बलरामपुर जिले में भाजपा के कार्यकर्ता केपी शुक्ला की निर्मम हत्या के बाद पुलिस एक्शन के मूड में है. हर्रैया पुलिस ने हत्या में शामिल पांच नामजद अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है.
balrampur-police-arrested-three-accused-in-bjp-worker-murder-case
सीओ तुलसीपुर प्रभात सिंह ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या में शामिल तीन मुख्य आरोपियों के साथ-साथ उनके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल रवाना करने की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का काम किया जाएगा.