बलरामपुर : जिले में सोमवार को गोकशी कर रहे बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पूर्व में मिली सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया, कि गोकशी करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सचना के आधार पर उतरौला कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह और उनकी टीम ने आज सुबह पिपरा रामपुर इलाके में घेराबंदी की थी.
पुलिस की घेराबंदी के दौरान 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश का एक साथी फागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश के पास से कसाईयों का लकड़ी गुटका (ढीहा), एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक, तराजू, बांट, पॉलीथीन के पैकेट व गोवंश को बरामद किया है.