उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोकशी कर रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक गिरफ्तार - बलरामपुर में गोकसी कर रहा बदमाश गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोकशी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के में एक आरोपी फागने में सफल रहा.

गोकसी कर रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़
गोकसी कर रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

By

Published : Aug 16, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:56 PM IST

बलरामपुर : जिले में सोमवार को गोकशी कर रहे बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया. मामला उतरौला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पूर्व में मिली सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया, कि गोकशी करने की सूचना प्राप्त हुई थी. सचना के आधार पर उतरौला कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह और उनकी टीम ने आज सुबह पिपरा रामपुर इलाके में घेराबंदी की थी.

पुलिस की घेराबंदी के दौरान 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश का एक साथी फागने में सफल रहा. पकड़े गए बदमाश के पास से कसाईयों का लकड़ी गुटका (ढीहा), एक अवैध असलहा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक, तराजू, बांट, पॉलीथीन के पैकेट व गोवंश को बरामद किया है.

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ मुश्ताक व दूसरे का बदमाश का नाम बाड़ू उर्फ सईद बताया है. अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने बताया, कि ये दोनों पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं और आए दिन गुपचुप तरीके से गोवध को अंजाम देते रहते हैं. उतरौला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- कौशांबी पुलिस ने गोकशी के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details