लखनऊ: राजधानी केमोहनलालगंज के रहने वाले लवकुश को एक गंभीर बीमारी थी. बीमारी के चलते उसकी दोनों किडनी आपस में चिपकी हुई थी. इन्हीं दोनों किडनी के बीच में पथरी फंसी हुई थी. कई अस्पतालों में दिखाया गया, लेकिन सभी ने उसे इलाज देने से मना कर दिया. मरीज को केजीएमयू भी रेफर किया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टर इलाज देने के बजाय उसे दौड़ाते रहे. बाद में मरीज को बलरामपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका सफल ऑपरेशन किया.
बलरामपुर अस्पताल: डॉक्टरों ने दिया सफल ऑपरेशन को अंजाम, 2 किडनी के बीच फंसी पथरी निकाली - patient relief from ayushman bharat yojana
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना मरीजों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में इस योजना के तहत एक मरीज की सर्जरी कर उसकी जान बचाई गई. दरअसल, मरीज की दोनों किडनी आपस में चिपकी हुई थी, जिसकी वजह से ऑपरेशन मुश्किल माना जा रहा था.
![बलरामपुर अस्पताल: डॉक्टरों ने दिया सफल ऑपरेशन को अंजाम, 2 किडनी के बीच फंसी पथरी निकाली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3939107-thumbnail-3x2-image-b.bmp)
डॉ. राजीव लोचन, निदेशक बलरामपुर अस्पताल.
जानकारी देते बलरामपुर अस्पताल के निदेशक.
जानें मरीज के सफल ऑपरेशन पर क्या बोले अस्पताल के निदेशक
- मरीज के सफल ऑपरेशन की जानकारी बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने साझा की.
- डॉ. राजीव लोचन बताया कि दोनों किडनी के बीच पथरी फंसी होने से मामला बहुत गंभीर था.
- ऑपरेशन में जरा सी लापरवाही में भी मरीज की जान भी जा सकती थी.
- मोहनलालगंज के रहने वाले लवकुश के दोनों किडनी चिपकी हुई थी और उनके बीच में पथरी फंसी हुई थी.
- करीब छह दिन पहले मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ था.
- डॉक्टरों ने जांच के बाद ऑपरेशन करने का फैसला किया.
- करीब एक घंटे चले ऑपरेशन के बाद किडनी के बीच में फंसी पथरी को निकाल दिया गया.
- इस पूरे ऑपरेशन का खर्च आयुष्मान भारत योजना के तहत उठाया गया है.