बलरामपुर:जिले में टिड्डी दलों के एकाएक हमले के बाद कृषि विभाग ने तैयारी के मुताबिक केमिकल का छिड़काव करना शुरू किया. सूचना मिलते ही डीएम कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, अपर जिला अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला, एएसपी अरविंद कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली और जिला कृषि अधिकारी मनजीत सिंह सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये.
केमिकल छिड़काव के जरिये बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया. ग्रामीणों की सहायता से थाली और टिन सहित तमाम शोरगुल वाली आवाजों के जरिये टिड्डी दलों को भगाने का प्रयास किया गया. काफी हद तक यह प्रयास सफल भी हुआ. अभी भी टिड्डी दल की मौजूदगी क्षेत्र में बरकरार है. हालांकि काफी हद तक प्रशासन का प्रयास सफल रहा.
टिड्डियों से निपटने के लिये रात भर चला अभियान
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि केमिकल के छिड़काव से काफी हद तक टिड्डी दल पर काबू पाने में सफलता मिली है. सूचना मिली है कि टिड्डी दल नेपाल की ओर रुख कर रहे हैं. पूरी रात चले अभियान में बड़ी संख्या में टिड्डियों को मार गिराया गया है.
बता दें कि पूरा देश पाकिस्तान से आये टिड्डियों के हमले से परेशान है. हज़ारों-लाखों की संख्या में पहुंचा टिड्डी दल किसानों की फसलें खराब कर रहा है. लोगों के बाग-बगीचे नष्ट हो रहे हैं. टिड्डियों के आतंक से पार पाने के लिए सरकार और प्रशासन अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं. बलरामपुर में भी बीती रात टिड्डियों का हमला हुआ. तकरीबन 3 वर्ग किलोमीटर में सिद्धार्थनगर से आये टिड्डियों ने अपना डेरा जमाया. पहले से मुस्तैद जिला प्रशासन और कृषि विभाग के कर्मियों ने तकरीबन 1.5 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैले टिड्डी दल का सफाया करने में कामयाबी हासिल की.