उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर के लिए शक्तिपीठ देवीपाटन ने 51 लाख का चेक किया समर्पित - पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी

श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन ने 51 लाख का चेक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा है. मंदिर के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए देशवासियों से दान देने की अपील की है.

शक्तिपीठ देवीपाटन ने समर्पित किया 51 लाख का चेक.
शक्तिपीठ देवीपाटन ने समर्पित किया 51 लाख का चेक.

By

Published : Jan 29, 2021, 2:18 PM IST

बलरामपुर : श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन ने जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 51 लाख का चेक सौंपा है. मंदिर के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने देशवासियों से राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने की अपील की है.

शक्तिपीठ देवीपाटन ने समर्पित किया 51 लाख का चेक.

दरअसल शुक्रवार को शक्ति पीठ मंदिर देवीपाटन के पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में श्रीराम काज के लिए जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन की तरफ से 51 लाख रुपए का चेक समर्पित किया गया है. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की तरफ से भी एक करोड़ का चेक समर्पित किया गया है.

देवीपाटन पीठाधीश्वर ने अपील करते हुए कहा कि राम काज के लिए सभी के लिए सुनहरा अवसर है. सबको खुले मन से अपने समर्थ के मुताबिक दान करना चाहिए. श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण निधि के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर रहे हैं. सभी बढ़-चढ़कर अपना योगदान दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details