बलरामपुर: कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं इस दौरान नियम तोड़ने वालों की भी कमी नहीं है. जिले में पुलिस और अन्य आला अधिकारियों को लोगों से लॉकडाउन का अनुपालन करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त कोरोना वायरस महामारी के रूप में पूरी दुनिया में फैले चुका है. प्रदेश तथा केंद्र की सरकार पूरे देश लॉकडाउन करने के साथ-साथ तमाम तरह की तैयारियां कर रही हैं. जगह-जगह आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटाइन सेंटरों की स्थापना की जा रही है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने वालों पर प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. यदि क्वारंटाइन किए गए लोग नियमों को तोड़ रहे है तो, उन्हें सेंटरों पर भेजा जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलरामपुर जिले में कुल 30 प्वाइंट ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां लोग अनावश्यक रूप से भीड़ लगाते हैं.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन हुआ सख्त बलरामपुर जिले में पुलिस और प्रशासन लोगों से बहुत ही सख्ती के साथ लॉकडाउन का अनुपालन करवा रहे हैं. जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक 31 मुकदमें दर्ज किए गए है और 271 लोगों को चालान करके जेल भेजा गया है. इसके अतिरिक्त 117 वाहनों को अब तक जिले में सीज किया जा चुका है.
-देवरंजन वर्मा, एसपी