बलरामपुर: जिले में भारतीय जनमानस पर अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले भारत के महानतम राजनेताओं में शुमार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया. भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का बलरामपुर की जनता से बेहद आत्मीय जुड़ाव रहा. वह जिले के सभी धर्म, जाति, पार्टी के लोगों के रग-रग में बसे हुए हैं. अटल वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत ने अटल जी के साथियों से बातचीत की.
बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा वक्ता और उनके जैसा राजनेता आज के जमाने में होना बिल्कुल नामुमकिन सा लगता है. वह सत्ता, पक्ष, विपक्ष सभी के चहेते थे. इंदिरा जी ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में यूएन भेजा था. उनके जोरदार भाषण के कारण उस समय भारत को एक नई दिशा मिली थी.