उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर: पहली पुण्यतिथि पर कुछ इस तरह याद किए गए अटल बिहारी वाजपेयी - बलरामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान ईटीवी भारत ने बीजेपी के नेताओं और अटल जी के साथियों से बातचीत की.

अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 17, 2019, 5:13 AM IST

बलरामपुर: जिले में भारतीय जनमानस पर अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले भारत के महानतम राजनेताओं में शुमार स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया. भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का बलरामपुर की जनता से बेहद आत्मीय जुड़ाव रहा. वह जिले के सभी धर्म, जाति, पार्टी के लोगों के रग-रग में बसे हुए हैं. अटल वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर ईटीवी भारत ने अटल जी के साथियों से बातचीत की.

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि मनाई गई.

बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा वक्ता और उनके जैसा राजनेता आज के जमाने में होना बिल्कुल नामुमकिन सा लगता है. वह सत्ता, पक्ष, विपक्ष सभी के चहेते थे. इंदिरा जी ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में यूएन भेजा था. उनके जोरदार भाषण के कारण उस समय भारत को एक नई दिशा मिली थी.

पढ़ें- लखनऊ: हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर हुआ अटल चौक


बीजेपी के जिला महामंत्री अजय सिंह ने कहा कि अटल जी की वजह से बलरामपुरवासी बड़ी लाइन से गोरखपुर और लखनऊ तक की सफर कर रहे हैं. वह कहते हैं कि अटलजी की कर्मभूमि बलरामपुर से लेकर जन्मभूमि ग्वालियर तक आज सुशासन एक्सप्रेस भी चलाई जा रही है, जो ग्वालियर और बलरामपुर के संबंध को जोड़ने का काम करती है.

पढ़ें- अटल स्मृतियां : जब UP में वाजपेयी ने कहा- 'हमसे मजदूरी करा ली, लेकिन हमारी...'


भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परमिंदर सिंह ने कहा कि वह एक कुशल वक्ता और एक कुशल राजनेता थे. वह कहते हैं कि उनके जैसे व्यक्तित्व का नेता होना आज के जमाने में नामुमकिन सा प्रतीत होता है. अटल जी ने जिस तरह से इस समाज को आगे बढ़ाने का काम किया, वह बहुत कम ही लोगों में हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details